Wednesday, October 29, 2025

              हैदराबाद: पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन की कैबिनेट में होगी एंट्री, तेलंगाना सरकार में मंत्री बनेंगे, 31 अक्टूबर को लेंगे शपथ

              हैदराबाद: पूर्व क्रिकेटर और एमएलसी मोहम्मद अजहरुद्दीन को तेलंगाना सरकार में मंत्री बनाया जाएगा। वे 31 अक्टूबर (शुक्रवार) को राजभवन में शपथ लेंगे। इसकी वजह राज्य की जुबली हिल्स विधानसभा सीट पर 11 नवंबर को उपचुनाव होने हैं। इस सीट पर मुस्लिम मतदाता 30% हैं। माना जा रहा है कि अजहरुद्दीन की कैबिनेट में एंट्री से कांग्रेस को फायदा मिलेगा।

              वे 2023 में इसी सीट से चुनाव हार चुके हैं। वहीं, तेलंगाना की कांग्रेस सरकार में अभी एक भी मुस्लिम मंत्री नहीं है। इस वजह से मुस्लिम समुदाय को कैबिनेट में प्रतिनिधित्व न देने का आरोप लग रहा था। अब अजहरुद्दीन के मंत्री बनने से यह कमी पूरी हो जाएगी। उनके शामिल होने के बाद रेवंत रेड्डी की कैबिनेट में कुल 16 मंत्री हो जाएंगे, जबकि राज्य में अधिकतम 18 मंत्री हो सकते हैं।

              मोहम्मद अजहरुद्दीन और मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी।- फाइल फोटो

              मोहम्मद अजहरुद्दीन और मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी।- फाइल फोटो

              नॉलेज पार्टः उपचुनाव में क्या फायदा मिलेगा

              • जुबली हिल्स सीट में हर तीसरा मतदाता मुस्लिम: जुबली हिल्स विधानसभा सीट पर कुल करीब 3.90 लाख मतदाता हैं। इनमें से लगभग 1.20 से 1.40 लाख मतदाता मुस्लिम समुदाय से हैं। यानी यहां करीब 30% वोट मुस्लिमों के हैं। यही वजह है कि इस इलाके में मुस्लिम मतदाता चुनाव नतीजे तय करने में अहम भूमिका निभाते हैं। जिस भी पार्टी को मुस्लिम वोट मिलते हैं, उसकी जीत की संभावना काफी बढ़ जाती है। इसलिए कांग्रेस ने अजहरुद्दीन को मंत्री बनाकर इस समुदाय में अपना भरोसा मजबूत करने की कोशिश की है।
              • लेकिन उपचुनाव में मुस्लिम केंडिडेट नहीं- विधायक गोपीनाथ के निधन के बाद जुबली हिल्स सीट पर उपचुनाव हो रहा है। बीआरएस की ओर से मगंती सुनीता गोपीनाथ, कांग्रेस की ओर से वल्लाला नवीन यादव और बीजेपी की ओर से लंकला दीपक रेड्डी चुनाव मैदान में हैं। इस बार तीनों बड़ी पार्टी से कोई मुस्लिम कैंडिडेट नहीं है।
              • अजहरुद्दीन 2023 विधानसभा चुनाव हार गए थे- अजहरुद्दीन ने 2023 के विधानसभा चुनाव में जुबली हिल्स सीट से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था, लेकिन वे बीआरएस उम्मीदवार मगंती गोपीनाथ से 16,337 वोट से हार गए थे। बीआरएस उम्मीदवार को 80,549 और अजहरुद्दीन को 64,212 वोट मिले थे।
              अजहरुद्दीन 2023 के विधानसभा चुनाव में जुबली हिल्स सीट से हार गए थे।

              अजहरुद्दीन 2023 के विधानसभा चुनाव में जुबली हिल्स सीट से हार गए थे।

              2023 चुनाव में पूर्ण बहुमत मिला था कांग्रेस को

              तेलंगाना में 2023 में हुए विधानसभा चुनावों में राज्य की 119 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस ने 64 सीटें जीती थी, जबकि सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (BRS) को 39 सीटें मिली थी। वहीं, भाजपा को 8, AIMIM को 7 और एक सीट CPI के खाते में गई थी।

              पूर्व क्रिकेटर 2009 में मुरादाबाद से सांसद बने थे

              अजहरुद्दीन ने 2009 में मुरादाबाद से कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव जीता था। बाद में उन्होंने 2014 में राजस्थान की टोंक-सवाई माधोपुर सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन हार गए। 2018 में उन्हें तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था।

              भारत के लिए 99 टेस्ट मैच खेल चुके

              मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 99 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है। वे 100वां टेस्ट खेलते कि उन पर मैच फिक्सिंग के आरोप लग गए। फिर 2000 में BCCI ने जांच के बाद अजहर को लाइफ टाइम के लिए बैन कर दिया था, हालांकि, 2012 में आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट ने बैन को हटा दिया था।


                              Hot this week

                              रायपुर : बुलंद हौसलों के साथ आगे बढ़ने वालों को मिलती है सफलता – अरुण साव

                              उप मुख्यमंत्री ने युवा उत्सव का किया शुभारंभतीन दिनों...

                              रायपुर : राज्य स्थापना दिवस पर खुशियों का गृह प्रवेश

                              प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी रायपुर से कराएंगे जांजगीर-चांपा जिले...

                              रायपुर : रोशनी की किरण बनकर आई प्रधानमंत्री आवास योजना

                              नियद नेल्ला नार ग्राम संतोषपुर के श्री लखमू ने...

                              Related Articles

                              Popular Categories