
KORBA: कोरबा में पुलिस ने नशीली टैबलेट का अवैध कारोबार करने वाले चार युवकों को नोनबिर्रा डैम के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से लगभग 998 नशीली टैबलेट बरामद की गई हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर सभी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
दरअसल, करतला थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा को सूचना मिली थी कि कुछ लोग नोनबिर्रा डैम जाने वाली कच्ची सड़क पर बाइक (सीजी 12 बीआर 0660) खड़ी कर नशीली टैबलेट बेच रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और चार आरोपियों को रंगेहाथों पकड़ा।

पुराने रिकॉर्ड खंगाल रही पुलिस
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में नोनबिर्रा निवासी साहिल उर्फ बॉबी (20), सिलयारीभांठा निवासी राजू चौहान (38), ग्राम गिरारी निवासी इकबाल अली (38) और नोनबिर्रा निवासी सिराज खान (22) शामिल हैं। पुलिस आरोपियों के पुराने रिकॉर्ड खंगाल रही है।
क्योंकि उनके खिलाफ और भी मामले होने की आशंका है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि नशीली दवाएं कब, कहां, कैसे और किन परिस्थितियों में सप्लाई की जा रही थीं।



(Bureau Chief, Korba)




