Monday, December 29, 2025

              KORBA: नशीली टैबलेट का अवैध कारोबार, पुलिस ने 4 युवकों को पकड़ा, नोनबिर्रा डैम के पास बेच रहे थे; सभी न्यायिक रिमांड पर भेजें गए जेल

              KORBA: कोरबा में पुलिस ने नशीली टैबलेट का अवैध कारोबार करने वाले चार युवकों को नोनबिर्रा डैम के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से लगभग 998 नशीली टैबलेट बरामद की गई हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर सभी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

              दरअसल, करतला थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा को सूचना मिली थी कि कुछ लोग नोनबिर्रा डैम जाने वाली कच्ची सड़क पर बाइक (सीजी 12 बीआर 0660) खड़ी कर नशीली टैबलेट बेच रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और चार आरोपियों को रंगेहाथों पकड़ा।

              पुराने रिकॉर्ड खंगाल रही पुलिस

              गिरफ्तार किए गए आरोपियों में नोनबिर्रा निवासी साहिल उर्फ बॉबी (20), सिलयारीभांठा निवासी राजू चौहान (38), ग्राम गिरारी निवासी इकबाल अली (38) और नोनबिर्रा निवासी सिराज खान (22) शामिल हैं। पुलिस आरोपियों के पुराने रिकॉर्ड खंगाल रही है।

              क्योंकि उनके खिलाफ और भी मामले होने की आशंका है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि नशीली दवाएं कब, कहां, कैसे और किन परिस्थितियों में सप्लाई की जा रही थीं।


                              Hot this week

                              रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने फरसाबहार, कुनकुरी और मनोरा में पोषण पुनर्वास केन्द्र का किया शुभारंभ

                              सीएचसी फरसाबहार में निर्माणाधीन श्री सत्य साईं मातृत्व-शिशु चिकित्सालय...

                              रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गजरथ यात्रा-2025 पुस्तक का किया विमोचन

                              हाथी-मानव द्वंद रोकने में मददगार 6 वनकर्मी हुए सम्मानितरायपुर:...

                              रायपुर : जशपुर जिले के शासकीय विद्यालयों में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने नई पहल

                              मुख्यमंत्री की मौजूदगी में जिला प्रशासन, एसईसीएल एवं ईडीसीआईएल...

                              रायपुर : मुख्यमंत्री साय शामिल हुए पेंशनर सम्मेलन में

                              रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कहा कि पेंशनर्स...

                              Related Articles

                              Popular Categories