Tuesday, December 30, 2025

              रायपुर : जल संचयन, जन भागीदारी में उत्कृष्ट प्रदर्शन से बालोद को पूरे देश में प्राप्त हुआ प्रथम स्थान

              • राष्ट्रीय जल मिशन की अतिरिक्त सचिव और मिशन निदेशक ने कलेक्टर को दी शुभकामनाएं

              रायपुर: जल संचयन, जन भागीदारी अभियान के अंतर्गत उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये बालोद जिले को पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। जिसके लिए राष्ट्रीय जल मिशन की अतिरिक्त सचिव और मिशन निदेशक श्रीमती अर्चना वर्मा ने बालोद जिले की कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा को शुभकामनाएं प्रदान की हैं। 

              राष्ट्रीय जल मिशन की अतिरिक्त सचिव और मिशन निदेशक अर्चना वर्मा ने पत्र द्वारा  जल-सुरक्षित भविष्य निर्माण के लिए जिले में उत्कृष्ट नेतृत्व, दृष्टिकोण तथा सकारात्मक परिवर्तन लाने एवं जल संरक्षण में व्यवहार परिवर्तन को बढ़ावा देने की पहलों की सराहना की। उन्होंने बालोद में समुदाय-नेतृत्व वाले जल संरक्षण प्रयासों के प्रोत्साहन से जल – सकारात्मक कार्रवाई की सराहना करते हुए इसे जल के प्रति सम्मान को पुनः जगाने वाली पहल बताया।

              अतिरिक्त सचिव और मिशन निदेशक अर्चना वर्मा ने आशा व्यक्त किया है कि भारत सरकार अब जल संचयन, जन भागीदारी अभियान 2.0 के अंतर्गत 01 करोड़ कृत्रिम पुनर्भरण और जल संरक्षण संरचनाएँ बनाने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रही है।  इस दिशा में बालोद जिला फिर से उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जल संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता से दूसरों को भी प्रेरित करेगा।

              उल्लेखनीय है कि भारत सरकार द्वारा ’जल संचयन जन भागीदारी’ (जेएसजेबी 1.0)  के तहत जिले में हुए उल्लेखनीय कार्यों के लिए बेस्ट परफाॅर्मिंग जिले के रूप में प्रथम स्थान आने पर बालोद जिले को 02 करोड़ रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।


                              Hot this week

                              रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गजरथ यात्रा-2025 पुस्तक का किया विमोचन

                              हाथी-मानव द्वंद रोकने में मददगार 6 वनकर्मी हुए सम्मानितरायपुर:...

                              रायपुर : जशपुर जिले के शासकीय विद्यालयों में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने नई पहल

                              मुख्यमंत्री की मौजूदगी में जिला प्रशासन, एसईसीएल एवं ईडीसीआईएल...

                              रायपुर : राजधानी दिल्ली में साहित्यिक परिचर्चा, विनोद कुमार शुक्ल को किया याद

                              साहित्यकारों से साहित्य उत्सवों की प्रासंगिकता पर भी संवादरायपुर...

                              Related Articles

                              Popular Categories