Tuesday, December 30, 2025

              रायपुर : राजनैतिक दलों को विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की दी गई जानकारी

              रायपुर: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ राज्य में निर्वाचक नामावलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) संबंधी कार्यक्रम की घोषणा कर दी गयी है। आयोग द्वारा जारी पुनरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार राज्य में निर्वाचक नामावलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का कार्य 28 अक्टूबर, 2025 से प्रारंभ कर निर्वाचक नामावली के अंतिम प्रकाशन 07 फरवरी 2026 तक किया जाएगा। जिला प्रशासन कोंडागांव द्वारा मीडिया प्रतिनिधियों को भी विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के बारे में बताया गया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों से पुनरीक्षण कार्यक्रम के अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने की अपील की। साथ ही सभी दलों द्वारा नियुक्त बीएलए से इस कार्य में सक्रिय भागीदारी देने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि पुनरीक्षण कार्यक्रम में मतदाताओं के सहयोग के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र में वालेंटियर की भी नियुक्ति की गई है।

              इस दौरान बताया गया कि वर्तमान में राज्य में संपन्न कराए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) में जिले अंतर्गत मतदान केन्द्रों के लिये नियुक्त बूथ लेवल अधिकारी की महत्वपूर्ण भूमिका/दायित्व होगा। बूथ लेवल अधिकारी घर-घर जाकर मतदाताओं को गणना पत्रक उपलब्ध करायेगा एवं उनसे गणना पत्रक भरवाया कर वापस प्राप्त करने इत्यादि कार्यवाही की जाने की जानकारी दी। इस दौरान राजनीतिक दलों को पूरे विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियों की भी जानकारी दी गई, जो इस प्रकार है – 

              एसडीएम श्री अजय उरांव ने बताया कि मुद्रण-प्रशिक्षण कार्य दिनांक 28 अक्टूबर 2025 से 03 नवम्बर 2025 तक किया जाएगा। घर घर गणना चरण अवधि ( घर-घर जाकर सत्यापन ) कार्य 04 नवम्बर 2025 से 04 दिसम्बर 2025 तक किया जाएगा, मसौदा मतदाता सूची का प्रकाशन 09 दिसम्बर 2025 को, दावे और आपत्ति की अवधि 09 दिसम्बर 2025 से 08 जनवरी 2026 तक, नोटिस चरण (सुनवाई और सत्यापन) 09 दिसम्बर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक और मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 07 फरवरी 2026 को किया जाएगा। इस अवसर पर राजनीति दलों के प्रतिनिधिगण, मीडिया प्रतिनिधिगण मौजूद रहे। 


                              Hot this week

                              रायपुर : जशपुर जिले के शासकीय विद्यालयों में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने नई पहल

                              मुख्यमंत्री की मौजूदगी में जिला प्रशासन, एसईसीएल एवं ईडीसीआईएल...

                              रायपुर : मुख्यमंत्री साय शामिल हुए पेंशनर सम्मेलन में

                              रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कहा कि पेंशनर्स...

                              रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गजरथ यात्रा-2025 पुस्तक का किया विमोचन

                              हाथी-मानव द्वंद रोकने में मददगार 6 वनकर्मी हुए सम्मानितरायपुर:...

                              Related Articles

                              Popular Categories