सियोल: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प और चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग के बीच साउथ कोरिया के बुसान में एयरपोर्ट पर हुई बैठक में ट्रेड डील पूरी हो गई है। हालांकि अभी इस पर दस्तखत होना बाकी है।
ट्रम्प ने यह जानकारी साउथ कोरिया से अमेरिका जाते वक्त प्लेन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी। उन्होंने यह भी बताया कि चीन पर 10% टैरिफ कम कर दिया गया है। बदले में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग अमेरिका से बड़ी मात्रा में सोयाबीन खरीदने को तैयार हुए हैं। ट्रम्प ने कहा-
मैंने चीन पर फेंटेनाइल के कारण 20% का टैरिफ लगाया था, जो काफी ज्यादा था, लेकिन मैंने इसे अब 10% कम कर दिया है। यह तुरंत लागू होगा।
दोनों के बीच गुरुवार को साउथ कोरिया के बुसान में 100 मिनट तक बैठक चली। बिजी शेड्यूल होने की वजह से यह मुलाकात बुसान एयरपोर्ट पर हुई।
6 साल बाद मिले ट्रम्प और जिनपिंग
ट्रम्प और जिनपिंग 6 साल बाद मिले। इससे पहले आखिरी बार 2019 में दोनों के बीच बैठक हुई थी। गुरुवार को हुई बैठक से पहले ट्रम्प ने कहा कि आज ही चीन के साथ ट्रेड डील साइन हो सकती है।
मुलाकात के दौरान ट्रम्प-जिनपिंग ने हाथ मिलाकर एक-दूसरे का अभिवादन किया। बैठक के दौरान ट्रम्प ने कहा कि उनकी मुलाकात बहुत कामयाब होगी, इसमें उन्हें कोई शक नहीं है।
उन्होंने आगे कहा,
शी (चीनी राष्ट्रपति) बहुत सख्त वार्ताकार हैं, ये अच्छी बात नहीं है। हम एक-दूसरे को अच्छी तरह जानते हैं।
ट्रम्प-जिनपिंग की मुलाकात से जुड़ीं 4 तस्वीरें…

ट्रम्प ने शी की तारीफ करते हुए उन्हें सम्मानित और एक महान देश का महान नेता बताया।

मीटिंग खत्म होने के बाद शी जिनपिंग से धीमी आवाज में बातचीत करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प।

ट्रम्प ने बुसान के गिम्हे एयरबेस पर चीनी राष्ट्रपति का स्वागत किया। यहीं दोनों के बीच मुलाकात हुई।

ट्रम्प से मुलाकात के लिए जिनपिंग बुसान के गिम्हे इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे।

(Bureau Chief, Korba)




