Tuesday, November 4, 2025

              मास्को: पुतिन ने 12 दिन में 3 खतरनाक हथियार पेश किए, परमाणु ड्रोन से लैस पनडुब्बी खाबरोवस्क लॉन्च की, यह समुद्र के नीचे से ही बड़े पैमाने पर तबाही मचा सकती है

              मास्को: रूस ने शनिवार को अपनी नई परमाणु पनडुब्बी ‘खाबरोवस्क’ को पानी में उतारा है। यह पनडुब्बी ‘पोसेइडॉन’ परमाणु ड्रोन से लैस है, जिसे कई विशेषज्ञ “डूम्सडे मिसाइल” यानी परमाणु हमले के दौरान इस्तेमाल किया जाने वाला हथियार कह रहे हैं क्योंकि यह समुद्र के नीचे से ही बड़े पैमाने पर तबाही मचा सकती है।

              खाबरोवस्क को लेकर रूसी रक्षा मंत्री ने कहा कि यह रूस के लिए एक अहम दिन है और इस नई पनडुब्बी से देश की समुद्री सीमाओं की सुरक्षा और वैश्विक स्तर पर ताकत और बढ़ेगी।

              रूस की समाचार एजेंसी ‘तास’ के मुताबिक, यह पनडुब्बी पानी के नीचे चलने वाले रोबोटिक हथियारों और आधुनिक टॉरपीडो सिस्टम से लैस है। इसे रूस के ‘रुबिन डिजाइन ब्यूरो’ ने तैयार किया है।

              खाबरोवस्क का जिक्र पहली बार 2015 में हुआ था जब कुछ सैटेलाइट इमेज में इसे देखा गया। पिछले 10 साल से यह सीक्रेट प्रोजेक्ट के तौर पर सेवमाश शिपयार्ड में बनती रही। अब जाकर इसे सार्वजनिक तौर पर दिखाया गया है।

              रूस पिछले 10 दिन में 3 बड़े हथियार लॉन्च कर चुका है। रूस ने 4 दिन पहले एक नए परमाणु हथियार पोसाइडन टॉरपीडो का कामयाब टेस्ट किया था।

              इससे पहले रूस ने 21 अक्टूबर को दुनिया की पहली न्यूक्लियर पावर्ड यानी परमाणु ऊर्जा से चलने वाली क्रूज मिसाइल बुरेवस्तनिक का सफल परीक्षण किया था। तब दावा किया गया था कि इस मिसाइल की रेंज अनलिमिटेड है।


                              Hot this week

                              रायपुर : एस.जे. हेल्थ केयर हॉस्पिटल को कारण बताओ नोटिस जारी

                              नर्सिंग होम एक्ट का उल्लंघन का मामलारायपुर: नर्सिंग होम...

                              रायपुर : सुर, संगम और समर्पण से सजी रजत महोत्सव की संध्या

                              भूमि त्रिवेदी के सुरों की थिरकन, ऊषा बारले की...

                              रायपुर : छत्तीसगढ़ देखेगा भारतीय वायुसेना का शौर्य

                              5 नवम्बर को नवा रायपुर में रजत जयंती महोत्सव...

                              Related Articles

                              Popular Categories