Tuesday, November 4, 2025

              बिलासपुर : सीएमडी एसईसीएल हरीश दुहन ने एसईसीएल मुख्यालय में ‘डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान 2025’ का किया शुभारंभ

              • सीएमपीएफओ के साथ संयुक्त रूप से 4 से 28 नवंबर तक चलेगा अभियान, मुख्यालय सहित सभी संचालन क्षेत्रों में लगाए जाएंगे शिविर

              बिलासपुर (BCC NEWS 24): साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) में आज ‘डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान 2025 (DLC 4.0)’ का शुभारंभ हुआ। इस विशेष अभियान का शुभारंभ एसईसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री हरीश दुहन ने एसईसीएल मुख्यालय, बिलासपुर में किया। यह अभियान कोयला खान भविष्य निधि संगठन (CMPFO) के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है, जो 4 नवंबर से 28 नवंबर 2025 तक चलेगा। अभियान के अंतर्गत एसईसीएल के सेवानिवृत्त कर्मियों के लिए मुख्यालय सहित सभी संचालन क्षेत्रों में विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं, जहाँ वे अपना डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (Digital Life Certificate) सहज रूप से जमा कर सकेंगे।

              अभियान के शुभारंभ अवसर पर निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री एन. फ्रेंकलिन जयकुमार, निदेशक (मानव संसाधन) श्री बिरंची दास, निदेशक (वित्त) श्री डी. सुनील कुमार, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री हिमांशु जैन, तथा निदेशक (तकनीकी/योजना एवं परियोजना) श्री रमेश चंद्र महापात्र उपस्थित रहे। इस अवसर पर एसईसीएल के सीएमडी श्री हरीश दुहन ने शिविर में उपस्थित पेंशनभोगियों से आत्मीय संवाद कर उनका हालचाल जाना और उन्हें आश्वस्त किया कि एसईसीएल अपने सेवानिवृत्त कर्मियों के कल्याण और सुविधा के लिए हरसंभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

              डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए एसईसीएल मुख्यालय, बिलासपुर में 4 नवंबर से 28 नवंबर 2025 तक (शनिवार एवं रविवार को छोड़कर) विशेष शिविर लगाया जाएगा। वहीं विभिन्न संचालन क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन इस प्रकार होगा — कोरबा क्षेत्र में 4 से 5 नवंबर, रायगढ़ क्षेत्र में 6 से 7 नवंबर, गेवरा क्षेत्र में 10 से 11 नवंबर, कुसमुण्डा क्षेत्र में 12 से 13 नवंबर, जमुना–कोतमा क्षेत्र में 13 से 14 नवंबर, चिरमिरी क्षेत्र में 17 से 19 नवंबर, बैकुंठपुर क्षेत्र में 20 से 21 नवंबर, भटगांव क्षेत्र में 5 नवंबर, बिश्रामपुर क्षेत्र में 6 नवंबर, हसदेव क्षेत्र में 10 से 12 नवंबर, सोहागपुर क्षेत्र में 10 से 11 नवंबर तथा जोहिला क्षेत्र में 12 से 13 नवंबर तक। इन शिविरों में पेंशनभोगी नि:शुल्क अपना डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं। पेंशनभोगियों को शिविर में पेंशन पेमेंट ऑर्डर (PPO), बैंक पासबुक एवं आधार से लिंक मोबाइल नंबर अपने साथ लाना आवश्यक होगा।


                              Hot this week

                              रायपुर : जनजातीय गौरव दिवस के उपलक्ष्य में 20 नवम्बर को अम्बिकापुर में होगा भव्य आयोजन

                              राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू होंगी शामिल मंत्री श्री नेताम ने...

                              रायपुर : एस.जे. हेल्थ केयर हॉस्पिटल को कारण बताओ नोटिस जारी

                              नर्सिंग होम एक्ट का उल्लंघन का मामलारायपुर: नर्सिंग होम...

                              रायपुर : छत्तीसगढ़ देखेगा भारतीय वायुसेना का शौर्य

                              5 नवम्बर को नवा रायपुर में रजत जयंती महोत्सव...

                              रायपुर : नई दिशा, नया विश्वास और नई उद्योग नीति के पथ पर अग्रसर छत्तीसगढ़ राज्य

                              रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का यह रजत जयंती वर्ष प्रदेश...

                              Related Articles

                              Popular Categories