Tuesday, November 4, 2025

              KORBA : रेल हादसे की जिम्मेदारी तय करने के साथ हो जांच – ज्योत्सना महंत

              कोरबा (BCC NEWS 24): लोकसभा क्षेत्र की सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर रेल मंडल के अंतर्गत गतौरा के पास मंगलवार को हुए मेमू ट्रेन और मालगाड़ी की भिड़ंत में हताहत हुए यात्रियों के प्रति संवेदना जताई है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए रेल प्रशासन से कहा है कि जल्द ही संबंधितों के लिए मुआवजा की घोषणा हो, वहीं  रेल हादसे की जिम्मेदारी तय करने के साथ वास्तविक कारणों की जांच कराई जानी चाहिए। गतौरा स्टेशन के पास हुई दुर्घटना में कोरबा से जा रही मेमू ट्रेन की मालगाड़ी से करारी टक्कर हुई। इस घटना में कुछ यात्री हमेशा के लिए शांत हो गए जबकि कई बुरी तरह चोटिल हुए। सांसद श्रीमती महंत ने इसे लेकर कहा कि एक बार फिर रेल आवागमन की व्यवस्था पर सवाल खड़े हुए है। मेमू ट्रेन का मालगाड़ी पर चढऩा बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।

              यह सिस्टम का दोष है या मानवीय लापरवाही, इसकी जांच करने के साथ निश्चित रूप से जवाबदेही भी तय की जानी चाहिए और कार्यवाही भी होना चाहिए। सांसद ने छत्तीसगढ़ और देश के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार हो रहे हादसों पर चिंता जताई और कहा कि ऐसे मामले कई प्रकार के प्रश्न चिन्ह खड़े करते है। उन्होंने यह भी कहा कि एक तरफ लगातार ट्रेनें बंद की जा रही है। यात्री सुविधाओं की कटौती करने के साथ रेलवे का पूरा फोकस कोयला व अन्य सामान परिवहन पर है। ऐसे में रेलवे अगर रिकार्ड बना रहा है तो केवल दुर्घटनाओं का। सरकार के मंत्रियों के साथ-साथ वरिष्ठ अधिकारियों को चाहिए कि वे विभिन्न क्षेत्र में हो रही दुर्घटनाओं की व्यवहारिक व प्रायोगिक समीक्षा करने के साथ उचित समाधान भी खोजें।


                              Hot this week

                              रायपुर : राज्योत्सव में पुलिस विभाग की प्रदर्शनी बनी सजीव रंगमंच

                              "न्यायपथ" नाटक के माध्यम से आकर्षक तरीके से दी...

                              Related Articles

                              Popular Categories