Thursday, November 13, 2025

              रायपुर : बलौदाबाजार जिले में 345 कट्टा धान जब्त

              रायपुर: बलौदाबाजार जिला प्रशासन द्वारा धान के अवैध भंडारण एवं परिवहन के मामले में कड़ी निगरानी एवं कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार को विभिन्न स्थानों पर की गई कार्रवाई में कुल 345 कट्टा अवैध धान जब्त किया गया। कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देशानुसार गठित निरीक्षण दल ने कुल पांच अलग-अलग मामलों में उक्त कार्रवाई की है।

              बलौदाबाजार जिले में 345 कट्टा धान जब्त

              जिला खाद्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कसडोल मण्डी अंतर्गत ग्राम असनींद निवासी गणेश राम पटेल के प्रतिष्ठान से 60 कट्टा एवं ग्राम सेल निवासी प्रेमलाल साहू के प्रतिष्ठान से 50 कट्टा धान जब्त किया गया। बलौदाबाजार मण्डी अंतर्गत यहोवा ट्रेडर्स खोरसीनाला (पनगांव) से 125 कट्टा तथा निषाद ट्रेडर्स रसेड़ी से 50 कट्टा धान जब्त किया गया। इसी प्रकार सिमगा मण्डी क्षेत्र के ग्राम किरवई निवासी पूरन लाल साहू से 60 कट्टा धान जब्त कर मण्डी अधिनियम के प्रावधानों के तहत आवश्यक कार्रवाई की गई।

              खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में धान खरीदी प्रारंभ होने से पूर्व अवैध धान के परिवहन एवं भंडारण पर रोक लगाने के उद्देश्य से जिले में 12 स्थानों पर चेकपोस्ट स्थापित किए गए हैं। इन चेकपोस्टों पर मण्डी, सहकारिता एवं राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की संयुक्त टीम तैनात की गई है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध रूप से धान का परिवहन या भंडारण करने वाले कोचिया एवं बिचौलियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।


                              Hot this week

                              KORBA : सखी निवास संचालन हेतु किराए के भवन के लिए आवेदन आमंत्रित

                              24 नवम्बर तक  महिला बाल विकास कार्यालय में कर...

                              रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने खिलाड़ियों को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया

                              जनदर्शन में वूमेन्स सेल्फ डिफेंस ऑर्गनाइजेशन के प्रतिनिधिमंडल ने...

                              KORBA : एकता के संदेश से गूंजा कोरबा, सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर निकली भव्य ‘एकता यात्रा

                              एक राष्ट्र, श्रेष्ठ राष्ट्र का मंत्र लेकर निकली ‘एकता...

                              Related Articles

                              Popular Categories