Friday, November 14, 2025

              रायपुर : छत्तीसगढ़ में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR-2026) प्रगति पर, 54 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित

              • voters.eci.gov.inपर ऑनलाइन गणना प्रपत्र भरने की सुविधा और मतदाता सहायता उपलब्ध

              रायपुर: राज्य में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का कार्य जोरों पर है। विगत 4 नवम्बर से इसकी शुरूआत के बाद से सभी विधानसभा क्षेत्रों में बीएलओ सक्रियता से मतदाताओं तक गणना प्रपत्र और घोषणा प्रपत्र पहुंचा रहे हैं। प्रारंभिक आठ दिनों में ही राज्य के आधे से अधिक मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित किए जा चुके हैं। अब तक प्रदेश के एक करोड़ 13 लाख 8 हजार 440 मतदाताओं को गणना प्रपत्र बांटे जा चुके हैं। राज्य में मतदाताओं की कुल संख्या दो करोड़ 12 लाख 30 हजार 737 है।

              विशेष गहन पुनरीक्षण हेतु प्रत्येक मतदाता की जानकारी युक्त (प्री फील्ड) मुद्रित गणना प्रपत्र (एन्यूमरेशन फॉर्म) प्रत्येक मतदान केंद्र के बूथ लेवल अधिकारियों को उपलब्ध कराया जा चुका है। बीएलओ द्वारा ये गणना प्रपत्र (एन्यूमरेशन फॉर्म) मतदाताओं को घर-घर जाकर लगातार प्रदान किये जा रहे हैं। मतदाता खुद से भी voters.eci.gov.in के माध्यम से अपना गणना प्रपत्र ऑनलाइन भर सकते हैं। विगत एसआईआर-2003 की मतदाता सूची वेबसाइट https://election.cg.gov.in/deoportal/ पर उपलब्ध है। इसमें मतदाता अपने या अपने माता-पिता के नाम आसानी से सर्च कर सकते हैं।

              मतदाताओं की सुविधा हेतु गणना प्रपत्र भरने की ऑनलाइन सुविधा voters.eci.gov.in पोर्टल पर उपलब्ध है। इच्छुक मतदाता स्वयं इस पोर्टल पर जाकर अपने विवरण ऑनलाइन भर सकते हैं। साथ ही, हेल्पलाइन नंबर 1950 पर कॉल कर मतदाता किसी भी प्रकार की जानकारी या सहायता प्राप्त कर सकते हैं। ECINET मोबाइल ऐप के माध्यम से भी “Book a Call with BLO” सुविधा उपलब्ध है, जिसके जरिए मतदाता अपने बूथ लेवल अधिकारी से सीधे संपर्क कर सकते हैं। प्रत्येक जिला एवं तहसील स्तर पर स्थापित हेल्प डेस्क में गणना प्रपत्र भरने एवं आवश्यक मार्गदर्शन की सुविधा प्रदान की जा रही है। इसके अतिरिक्त, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स पर SIR-2026 से संबंधित जानकारी नियमित रूप से साझा किए जा रहे हैं, जिनसे मतदाता इस प्रक्रिया से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

              गणना प्रपत्र (एन्यूमरेशन फॉर्म) भरने में सहायता के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र स्तर पर जिला प्रशासन द्वारा वॉलिंटियर्स की नियुक्ति की गई है।साथ ही साथ सभी राजनीतिक दलों द्वारा बूथ लेवल एजेंट की भी नियुक्ति की गई है। जो मतदाताओं को गणना प्रपत्र भरने में मदद कर रहे हैं। 

              SIR की प्रक्रिया में किसी प्रकार की कोई बाधा ना हो और कार्य सुचारू संचालन को ध्यान में रखते हुए 14 अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी की नियुक्ति की गई है जो कि संबंधित जिले के नगर निगम कमिश्नर है । इसके साथ ही  तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार स्तर के 103 अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की भी नियुक्ति की गई है

              मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ द्वारा सभी मतदाताओं से अपील की गई है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे मतदाता सूचियां के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी कर त्रुटि रहित मतदाता सूची के निर्माण में सहयोग दें।


                              Hot this week

                              रायपुर : विद्युत खपत शून्य, बिजली बिल हुआ जीरो

                              रायपुर: विद्युत खपत को कम करने तथा ग्रीन एनर्जी...

                              रायपुर : श्रमिकों की मुस्कान बनी मिनीमाता महतारी जतन योजना

                              ठाकुरबांधा की ललिता चंद्रवंशी को मिला 20 हजार रुपए...

                              Related Articles

                              Popular Categories