Friday, November 14, 2025

              दिल्ली कार ब्लास्ट: आतंकियों की संदिग्ध लाल रंग की इको स्पोर्ट्स गाड़ी हरियाणा में मिली, फरीदाबाद पुलिस ने घेराबंदी की, जांच टीमें पहुंचीं; अल-फलाह यूनिवर्सिटी का एक और डॉक्टर वांटेड

              फरीदाबाद: दिल्ली ब्लास्ट के मामले में संदिग्ध इको स्पोर्ट्स DL10CK-0458 नंबर की लाल रंग गाड़ी को फरीदाबाद पुलिस ने राउंड अप कर लिया है। फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया यह कार खंदावली गांव के पास खड़ी मिली। कार की घेराबंदी की गई है और जांच के लिए टीमें बुलाई गई हैं।

              पुलिस को इसमें विस्फोटक होने का शक है। दिल्ली पुलिस ने इस कार को लेकर हरियाणा और यूपी में अलर्ट जारी किया था। जांच में सामने आया कि दिल्ली में I-20 कार से ब्लास्ट करने वाले आतंकियों के पास एक लाल रंग की इको स्पोर्ट्स कार भी थी। यह गाड़ी दिल्ली ब्लास्ट में मारे गए आतंकी डॉ. उमर उन नबी के नाम पर रजिस्टर्ड है।

              वहीं, दिल्ली पुलिस को अल-फलाह यूनिवर्सिटी के एक और डॉक्टर निसार उल हसन की तलाश है। वह दिल्ली ब्लास्ट के बाद से ही फरार है। कश्मीर में उसे आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के चलते अस्पताल से डिसमिस कर दिया गया था। सूत्रों के अनुसार, निसार अल हसन की बेटी अल-फलाह यूनिवर्सिटी में पढ़ती है। जांच एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं।

              दिल्ली ब्लास्ट और फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी के तार आपस में जुड़े हैं, क्योंकि इस ब्लास्ट की साजिश रचने वाले आतंकी इसी यूनिवर्सिटी में प्रैक्टिस करते और पढ़ाते थे। इस यूनिवर्सिटी के डॉक्टर मुजम्मिल को विस्फोटक जमा करने को लेकर गिरफ्तार किया गया है। जबकि, यहां पढ़ाने वाले मोहम्मद उमर नबी ने i-20 कार में विस्फोटक के साथ खुद को उड़ा लिया।

              पहली बार यूनिवर्सिटी की बयान आया, कहा- ड्यूटी के अलावा डॉक्टरों से कोई संबंध नहीं

              बुधवार को यूनिवर्सिटी ने पहली बार बयान जारी किया। वाइस चांसलर प्रो. भूपिंदर कौर आनंद ने कहा कि हमारे 2 डॉक्टर (डॉ. मुजम्मिल और डॉ. शाहीन सईद) हिरासत में हैं। उनकी ड्यूटी के अलावा यूनिवर्सिटी का इनसे कोई संबंध नहीं है। यूनिवर्सिटी के अंदर किसी भी तरह का केमिकल या विस्फोटक स्टोर नहीं हुआ। हमारी लैब का इस्तेमाल सिर्फ MBBS स्टूडेंट्स को पढ़ाने और ट्रेनिंग देने के लिए होता है। हर काम कानून के हिसाब से किया जाता है।

              उधर, फरीदाबाद क्राइम ब्रांच के ACP वरुण दहिया के नेतृत्व में टीमें बुधवार को फिर अल-फलाह यूनिवर्सिटी और डॉ. मुजम्मिल के ठिकानों पर पहुंची। टीम ने धौज गांव में मुजम्मिल के मकान मालिक से भी पूछताछ की। दिल्ली से भी केंद्रीय जांच टीमें यूनिवर्सिटी पहुंचीं।

              अल-फलाह यूनिवर्सिटी से जांच के बाद जाती हरियाणा पुलिस।

              अल-फलाह यूनिवर्सिटी से जांच के बाद जाती हरियाणा पुलिस।

              मुजम्मिल का मकान मालिक मौलवी गिरफ्तार

              जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मौलवी इश्तियाक को गिरफ्तार किया है। उसे पूछताछ के लिए श्रीनगर ले जाया गया है। मौलवी इश्तियाक वही व्यक्ति है, जिसने अल-फलाह यूनिवर्सिटी के डॉ. मुजम्मिल शकील को अपना फतेहपुर तगा गांव वाला मकान किराए पर दिया था।

              9 नवंबर को इसी घर से पुलिस ने 2563 किलो अमोनियम नाइट्रेट बरामद कर डॉ. मुजम्मिल को गिरफ्तार किया था। इश्तियाक मूल रूप से नूंह जिले के सिंगार गांव का रहने वाला है। 10 साल से वह परिवार के साथ फतेहपुर तगा गांव में रह रहा है और यहीं मस्जिद में इमाम है। मस्जिद अल-फलाह यूनिवर्सिटी के अंडर आती है। यूनिवर्सिटी की ओर से उसे करीब 9 हजार रुपए प्रति महीना दिया जाता था।

              सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तारी से पहले मुजम्मिल 15 दिन की छुट्टी लेकर जम्मू-कश्मीर के पुलवामा गया था। वहां उसने अपने संपर्कों से मुलाकात की और बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री एकत्रित की। वहां से आने के बाद वह फतेहपुर तगा में इश्तियाक के घर रुका था।

              फरीदाबाद में फतेहपुर तगा गांव में मौलवी का घर। यहां से पुलिस को 2563 किलो विस्फोटक मिला था।

              फरीदाबाद में फतेहपुर तगा गांव में मौलवी का घर। यहां से पुलिस को 2563 किलो विस्फोटक मिला था।

              आज के बड़े अपडेट्स…

              यूनिवर्सिटी में चेकिंग के बाद एंट्री

              अल-फलाह यूनिवर्सिटी में आने वाले लोगों को चेकिंग के बाद ही अंदर जाने दिया जा रहा है। गेट पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड मेडिकल एरिया में जाने वालों पर भी कड़ी नजर रख रहे हैं। हर व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है कि वे क्यों आए हैं, और यदि कोई बाहरी व्यक्ति संदिग्ध लगता है, तो गार्ड उसके साथ तब तक रहते हैं जब तक वह बाहर नहीं निकल जाता। मेडिकल क्षेत्र में लगे सभी पुराने नोटिस हटा दिए गए हैं और नए नोटिस लगाए गए हैं।

              धौज गांव वाले घर पर शाहीन के साथ आता था मुजम्मिल

              अल फलाह यूनिवर्सिटी से लगभग 300 मीटर दूर धौज गांव में जिस घर में डॉ. मुजम्मिल रहता था, वहां के एक युवक ने बताया कि मुजम्मिल को अक्सर अपनी गर्लफ्रेंड डॉ. शाहीन सईद के साथ देखा जाता था। वे दोनों हाथ पकड़कर अपने कमरे की ओर जाते थे। मुजम्मिल कभी अपनी गर्लफ्रेंड को बाइक पर लाता था, तो कभी कार में। लगभग एक महीने पहले आखिरी बार दोनों को कमरे पर आते हुए देखा गया था।

              फतेहपुर तगा में गली वाले गेट से सामान रखता था मुजम्मिल

              डॉ. मुजम्मिल ने फरीदाबाद के फतेहपुर तगा में जिस मकान को किराए पर लिया था, वहां एक अन्य परिवार भी किराए पर रहता है। किराए पर रहने वाले जाबिद की मां ने बताया कि मुजम्मिल जिस जगह पर रहता था, वहां दो दरवाजे थे। बाहरी दरवाजे का उपयोग वह मकान के अंदर सामान रखने के लिए करता था। लगभग 20 दिन पहले, जब मुजम्मिल कमरे में सामान रखने आया, तो उन्होंने सामग्री के बारे में पूछा। उसने जवाब दिया कि ये खाद के कट्टे हैं, और उसके बाद वह वहां से चला गया।


                              Hot this week

                              रायपुर : साकार हुआ ‘पक्के घर’ का सपना

                              रायपुर: प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में अपने परिवार के...

                              रायपुर : एसआईआर : करीब 72 प्रतिशत मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित

                              रायपुर: छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण...

                              Related Articles

                              Popular Categories