Thursday, November 13, 2025

              दिल्ली कार ब्लास्ट का आतंकी उमर धमाके से 17 घंटे पहले हरियाणा के नूंह में दिखा, यही से विस्फोटक लेने का शक, फिर सुबह दिल्ली आया; लाल किले के पास पार्किंग में तीन घंटे बैठा रहा

              नई दिल्ली: दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट का मुख्य आरोपी और आतंकी डॉ. मोहम्मद उमर नबी था। कार से मिले दांत, हड्डियां, खून लगे कपड़े के टुकड़े और पैर के हिस्से का DNA उमर की मां से मैच हो गया है, यानी ब्लास्ट के वक्त उमर कार में मौजूद था।

              वहीं कार में धमाका करने से पहले उमर के 6 सीसीटीवी भी सामने आए हैं। इसमें उमर 17 घंटे पहले हरियाणा के नूंह में दिखा, शक है कि उसने यहीं से विस्फोटक कार में रखे।

              फिर 11 नवंबर की सुबह दिल्ली में एंट्री ली। यहां सड़कों पर बेखौफ घूमता दिखा। कभी मस्जिद गया तो कभी कनॉट प्लेस घूमा। ब्लास्ट से पहले लाल किले के पास पार्किंग में तीन घंटे बैठा रहा।

              आतंकी उमर के मूवमेंट को सिलसिलेवार समझिए

              1. पहली बार फरीदाबाद में दिखी थी कार

              तारीख: 29 अक्टूबर

              समय: शाम 4:20 बजे

              29 अक्टूबर को ब्लास्ट वाली i20 कार शाम 4 बजकर 20 मिनट पर फरीदाबाद में दिल्ली-मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेसवे की सर्विस लाइन पर दिखी थी। तीन युवक सड़क किनारे बने पेट्रोल पंप के पास पॉल्यूशन सर्टिफिकेट बनवाने पहुंचे थे। सूत्रों के मुताबिक, कार में लंबी दाढ़ी वाला तारिक भी मौजूद था, जिसके नाम पर डॉ. उमर ने यह कार खरीदी थी।

              2. नूंह में दिखी कार, यही से विस्फोटक रखने का शक

              तारीख: 10 नवंबर

              समय: 1ः36 (AM) बजे

              ब्लास्ट से 17 घंटे पहले 10 नवंबर को 1ः35 (AM) बजे हरियाणा के नूंह में देखा गया था। पुलिस सोर्स के मुताबिक, वह 9 नवंबर की रात को यहां पहुंचा था, फिरोजपुर झिरका में ढाबे पर रुका और खाना खाया। शक है कि नूंह से ही उसने गाड़ी में विस्फोटक रखे।

              3. दिल्ली में घुसते हुए टोल प्लाजा पर कार

              तारीख: 10 नवंबर

              समय: सुबह 8:03 बजे

              10 नवंबर को ब्लास्ट वाले दिन सुबह 8 बजकर 3 मिनट पर i-20 कार बदरपुर बॉर्डर पर स्थित टोल से फरीदाबाद से दिल्ली की ओर जाती हुई दिखाई दे रही है। बताया जा रहा है कि इस कार में उमर नबी सवार था। कार टोल प्लाजा पर रुकती है, आतंकी पैसा निकालता है और टोल वाले को देता है। आतंकी उमर CCTV कैमरे की तरफ बार बार देख रहा है, जाहिर है उमर को पता था कि उसकी तलाश एजेंसी कर रही है। उमर ने मास्क लगाया है, कार के अंदर पीछे की तरफ बैग दिखाई दे रहा है।

              3. तुर्कमान गेट के सामने मस्जिद में गया

              तारीख: 10 नवंबर

              समय: दोपहर 12:00 बजे

              धमाका करने से ठीक पहले उमर पुरानी दिल्ली की फैज-ए-इलाही मस्जिद गया था। यहां वह करीब 10 मिनट रुका था। सीसीटीवी फुटेज में उसका चेहरा साफ दिख रहा है। फैज-ए-इलाही मस्जिद रामलीला मैदान के कोने पर तुर्कमान गेट के सामने स्थित है। सीसीटीवी फुटेज में वह मस्जिद के अंदर और बाहर जाता नजर आया।

              4. कनॉट प्लेस के पास घूमता दिखा उमर

              तारीख: 10 नवंबर

              समय: दोपहर 2:05 बजे

              आतंकी उमर कनॉट प्लेस के आउटर सर्किल में 10 नवंबर को 2 बजकर 5 मिनट पर कार के साथ नजर आया था। उमर मोहम्मद ही इस i-20 कार को दौड़ा रहा था। कनॉट प्लेस संसद भवन से महज 3 किलोमीटर ही दूर है। दिल्ली में ब्लास्ट करने से पहले उमर कई इलाकों में इस कार से गया था।

              5. लाल किले गेट के पास पार्किंग में नजर आया

              तारीख: 10 नवंबर

              समय: शाम 6:22 बजे

              धमाके से कुछ मिनट पहले की कार का फुटेज है। यह लाल किला पार्किंग में लगे सीसीटीवी का वीडियो है। 1.30 मिनट के इस वीडियो में एचआर 26सीई 7674 नंबर वाली सफेद कार को पार्किंग टोल बूथ तक पहुंचने के लिए कतार में खड़ा दिखाया गया है। कार आगे बढ़कर बूथ पर पहुंचती है और ड्राइवर अपना हाथ बाहर निकालकर पार्किंग स्टाफ से एक पर्ची लेता दिखाई देता है। टाइम स्टैम्प के अनुसार यह क्लिप 10 नवंबर शाम 6 बजकर 22 मिनट की है।

              6. सिग्नल पर गाड़ी लेकर आया उमर, ब्लास्ट किया

              तारीख: 10 नवंबर

              समय: शाम 6:51 बजे

              दिल्ली लाल किला ब्लास्ट का सबसे क्लोज CCTV फुटेज है। 10 सेकेंड के वीडियो में नजर आ रहा है कि लाल किला मेट्रो स्टेशन के सिग्नल पर 20 से ज्यादा गाड़ियां खड़ी थीं। शाम करीब 6.51 बजे सिग्नल ग्रीन हुआ, जैसे ही गाड़ियां आगे बढ़ीं, i20 कार में ब्लास्ट हो गया। जोरदार धमाके से आग की लपटें उठीं। आसपास की ज्यादातर गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। 13 लोगों की मौत हो गई।


                              Hot this week

                              रायपुर : 15 नवम्बर को जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन

                              विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन करने और लघु फिल्म दिखाने...

                              KORBA : पीएम सूर्यघर मुफ्त योजना : 05 दिवसीय कोर्स हेतु आवेदन आमंत्रित

                              कोरबा (BCC NEWS 24): शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था पाली...

                              Related Articles

                              Popular Categories