कोरबा (BCC NEWS 24): दिनांक 15.11.2025 स्थान – कलेक्टोरेट परिसर कोरबा में जिला स्तरीय शहीद वीर नारायाण सिंह स्मृति लोक कला महोत्सव 2025 का आयोजन किया जा रहा है। शहीद वीर नारायण सिंह स्मृति लोक कला महोत्सव 2025 में कोरबा जिले के प्रतिष्ठित/ख्याति प्राप्त सांस्कृतिक कलाकार जो आदिवासी लोककला (नृतक) अंतर्गत अपनी प्रस्तुति देना चाहते हो, वे अपने अधीनस्थ जनपद पंचायत कार्यालय में प्रविष्टि भर कर आवश्यक दस्तावेज / सी.डी./पेन ड्राईव / गूगल फॉम में अपलोड / वेबसाईट लिंक (यूटयूब लिंक इत्यादि) सहित दिनांक 14 नवंबर 2025 को समय शाम 04.00 बजे तक जमा कर सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 7389452766 में संपर्क कर सकते हैं।

(Bureau Chief, Korba)



