- एक राष्ट्र, श्रेष्ठ राष्ट्र का मंत्र लेकर निकली ‘एकता यात्रा’ कोरबा में राष्ट्रभक्ति का दिखा अद्भुत नजारा
कोरबा (BCC NEWS 24): एकता, राष्ट्रभक्ति और संगठन शक्ति का अद्भुत प्रदर्शन गुरुवार को कोरबा की धरती पर देखने को मिला। भारत रत्न लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित यूनिटी मार्च (एकता यात्रा) ने पूरे नगर में देशभक्ति और एकता का उत्साह भर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत सरदार वल्लभभाई पटेल संस्थान से हुई, जहां सरदार पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया तथा उपस्थित नागरिकों को “स्वदेशी अपनाने” की शपथ दिलाई गई। स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा बनाई गई देशभक्ति चित्र प्रदर्शनी ने सभी का मन मोह लिया। यह एकता यात्रा सरदार पटेल संस्थान से प्रारंभ होकर टी.पी. नगर चौक, सीएसईबी चौक, महाराणा प्रताप चौक, घंटाघर चौक व सुभाष चौक होते हुए लाल बहादुर शास्त्री चौक पर माल्यार्पण के पश्चात कोसाबाड़ी चौक में यात्रा का समापन हुआ। पूरे मार्ग पर “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम्” और “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के जयघोष से वातावरण गूंज उठा। इस ऐतिहासिक यात्रा में राज्यसभा सांसद श्री देवेंद्र प्रताप सिंह एवं कैबिनेट मंत्री श्री लखनलाल देवांगन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। आयोजन का सफल संचालन भाजपा जिलाध्यक्ष श्री गोपाल मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन में हुआ। उनके नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अनुशासन, ऊर्जा और समर्पण का अद्भुत परिचय दिया।
आत्मनिर्भर भारत तथा विकसित भारत के सपने को पूरा कर हम सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि देंगे – श्री देवेंद्र प्रताप सिंह
कोसाबाड़ी चौक में सभा को संबोधित करते हुये राज्यसभा सांसद श्री देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया रायगढ़ रियासत सबसे पहले विलय होने वाली रियासत थी यह हमारे छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात हैं।सरदार वल्लभभाई पटेल जी ने अपनी दूरदर्शिता के माध्यम से 565 रियासतों को एकीकरण कर सशक्त राष्ट्र का निर्माण किया व देश की एकता व अखंडता को अक्षुण्ण रखने के लिए बल देते हुए आत्मनिर्भर भारत तथा विकसित भारत के सपने को पूरा कर हम सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि देंगे व नशा मुक्त समाज के निर्माण के लिए संकल्प दिलवाया माननीय सांसद जी ने।
565 रियासतों को एक सूत्र में पिरोने वाले सरदार पटेल सच्चे राष्ट्रनायक थे — श्री गोपाल मोदी
भाजपा जिलाध्यक्ष श्री गोपाल मोदी जी ने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा की लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती के 150 वां वर्ष जो पूरे साल भर मनाया जाएगा उसके बारे में विस्तार से बताते हुए स्वदेशी संकल्प आत्मनिर्भर भारत के दिशा में अपने विभिन्न कदमों पर विभिन्न उठाए गए कदमों पर चर्चा की अखंड भारतवर्ष के निर्माण में सरदार पटेल जी के योगदान को स्मरण करते हुए उन्हें लोह पुरुष क्यों कहा जाता है इसे विस्तार से बतलाया, 565 रियासतों को अपनी सुझबुझ और दूरदर्शिता के माध्यम से एकीकृत कर एक सुदृढ़ राष्ट्र का निर्माण किया, एक राष्ट्र श्रेष्ठ राष्ट्र एकता का मूल मंत्र ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी श्रद्धेय लौह पुरुष सरदार पटेल जी के लिए।
यूनिटी मार्च (एकता यात्रा) में विधायक प्रेमचंद पटेल, जिला प्रभारी गोपाल साहू, प्रदेश मंत्री रीतू चौरसिया, महापौर संजू देवी राजपूत, महामंत्री युवा मोर्चा नरेन्द्र देवांगन, पूर्व महापौर जोगेश लांबा, देवेन्द्र पांडेय, अजय विश्वकर्मा, संजय शर्मा, मंजू सिंह, प्रफुल्ल तिवारी, रेणुका राठिया, रूकमणि नायर, लक्की नंदा, अजय पांडेय, नवीन अरोरा, अजय कंवर, सतीश झा, कमला बरेठ, कमला किण्डो, अर्जुन गुप्ता, शैलेन्द्र यादव, मंडल अध्यक्ष डाॅ. राजेश राठौर, योगेश जैन, मनोज लहरे, डिलेन्द्र यादव, मनीष मिश्रा, अभिषेक गर्ग, नीरज ठाकुर सहित भाजपा कार्यकर्ता, प्रशासनिक अधिकारी, स्कूली छात्र-छात्राओ और नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

(Bureau Chief, Korba)




