Thursday, November 13, 2025

              रायपुर : 15 नवम्बर को जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन

              • विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन करने और लघु फिल्म दिखाने निर्देश

              रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा है कि धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा के 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में पूरे देश में जनजातीय गौरव वर्ष जा रहा है। छत्तीसगढ राज्य में 15 नवम्बर को जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन किया जाएगा। भारत सरकार, जनजातीय कार्य मंत्रालय के निर्देशानुसार प्रतिवर्ष 15 नवम्बर को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जाना है। इस वर्ष 2025 को धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा के 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में पूरे देश में 01 नवम्बर से 15 नवम्बर तक जनजातीय गौरव वर्ष पखवाड़ा मनाये जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। राज्य शासन द्वारा 15 नवम्बर जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर प्रमुख सचिव आदिम जाति विकास विभाग श्री सोनमणि बोरा ने जिला स्तर पर कार्यक्रम के आयोजन करने हेतु महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं।

              लोक कला महोत्सव नृत्य प्रतियोगिताओं का आयेाजन

              प्रमुख सचिव आदिम जाति विकास विभाग श्री बोरा ने जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम आयोजित करने हेतु कलेक्टरेां को जारी महत्वपूर्ण निर्देश में कहा है कि सभी जिले के प्रभारी मंत्री, मंत्रीगण, सांसदगण, विधायकगण एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के आतिथ्य एवं जिले के प्रभारी सचिव की उपस्थिति में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना सुनिश्चित करें। इस कार्यक्रम हेतु सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा मुख्य अतिथि आदि का निर्धारण पृथक से किया जा रहा है। शहीद वीर नारायण सिंह लोक कला महोत्सव नृत्य प्रतियोगिता का जिला स्तरीय आयोजन कराया जाना सुनिश्चित करें। 

              अनुसूचित जनजाति वर्ग के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार होंगे सम्मानित

              श्री बोरा ने निर्देश दिए हैं कि उत्तर छत्तीसगढ़ क्षेत्र जनजातीय लोक नृत्य महोत्सव जिला स्तरीय आयोजन (संबंधित जिलों में) कराना जाए। सभी जिलों के शासकीय कार्यालयों में/शासकीय संस्थानों में/ आश्रम-छात्रावास में/ आवासीय विद्यालयों में नजातीय गौरव दिवस का कार्यक्रम आयेाजन कराना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार जिले के अनुसूचित जनजाति वर्ग के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवार के सदस्यों, जनजातीय समुदाय के प्रमुखों आदि का सम्मान कराया जाए। 

              केन्द्र और राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं का प्रदर्शनी लगाई जाए

              प्रमुख सचिव आदिम जाति विकास विभाग ने कहा है कि जिला स्तरीय कार्यक्रम में जनजातीय संस्कृति, कला, व्यंजन, हस्तशिल्प एवं विकास प्रदर्शनी तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिये भारत सरकार एवं राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं का प्रदर्शनी लगाई जाए। सभी जिलों में जनजातीय ग्रामों/विकासखण्डों में विशेष कैम्प (लाभार्थी संतृप्ति शिविर) का आयोजन करें, जिसमें आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री जनधन खाता, जाति प्रमाण-पत्र, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड के संतृप्तिकरण के लिए सेवा प्रदाय एवं वितरण, सिकल सेल जांच एवं स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प का आयोजन भी किया जा सकता है।

              जन-जागरूकता यात्रा एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन कराएं

              जिले के सभी आदि सेवा केन्द्र में गौरव दिवस का आयोजन एवं जनजातीय महापुरुष स्वतंत्रता संग्राम के नायक-नायिकाओं के चित्र पर माल्यार्पण कराया जाए। अन्य गतिविधियाँ प्रभात फेरी जन-जागरूकता यात्रा, विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओं का आयोजन जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, आश्रम-छात्रावास की साफ-सफाई, वृक्षारोपण एवं जनजातीय नायक-नायिकाओं के विषय पर संगोष्ठी, वाद-विवाद, चित्रकला, निबंध लेखन एवं भाषण आदि का आयोजन किया जाए। जिला स्तरीय कार्यक्रम में सफलता की कहानी एवं बेस्ट प्रैक्टिसेस आदि का प्रदर्शन साथ ही अतिथियों से अनुसूचित जनजाति वर्ग के लाभार्थियों का संवाद कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।

              लघु फिल्म का प्रदर्शन करना

              जनजातीय गौरव दिवस 15 नवम्बर 2025 के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रतिभावान बच्चो का सम्मानित किया जाए। अनुसूचित जनजाति के विकास से जुड़े पी.एम. जनमन, आदि कर्मयोगी, धरती आबा आदि योजना से जुड़े लघु फिल्म का प्रदर्शन करना सुनिश्चित करें। इस कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री जी की पाती का वाचन भी किया जाना है, जिसे पृथक से प्रेषित् किया जाएगा।

              प्रतिवेदन आदिम जाति विकास विभाग को 20 नवम्बर, 2025 तक उपलब्ध कराएं

              भारत सरकार, जनजातीय कार्य मंत्रालय के निर्देशानुसार पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन ग्राम स्तर/विकासखण्ड स्तर/जिला स्तर पर किया जा रहा है । प्रमुख सचिव आदिम जाति विकास विभाग श्री बोरा ने कहा है कि इसी कम में आगामी 15 नवंबर 2025 को जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजन सुनिश्चित करते हुए, प्रति दिवस की कार्यवाही को भारत सरकार, जनजातीय कार्य मंत्रालय एवं राज्य शासन के पोर्टल पर अपलोड किया जानासुनिचित करें। उक्त कार्यक्रम के दौरान की गई कार्यवाही के संबंध में सफलता की कहानी, वीडियो एवं फोटोग्राफ्स सहित प्रतिवेदन आदिम जाति विकास विभाग को 20 नवम्बर, 2025 तक उपलब्ध कराया जाना सुनिचित करें।


                              Hot this week

                              रायपुर : कई प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण, नमूने जांच हेतु भेजे गए

                              खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाईरायपुर: खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा...

                              Related Articles

                              Popular Categories