Thursday, November 13, 2025

              रायपुर : शिक्षा और सड़क से खुलेगा विकास का रास्ता

              • पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री राजेश अग्रवाल ने उदयपुर में हायर सेकेंडरी स्कूल भवन और दो सड़कों के निर्माण कार्यों का किया भूमि पूजन
              • ग्रामीण बोले – अब हमारे गांव में भी पहुंची विकास की रोशनी

              रायपुर: सरगुजा जिले के उदयपुर विकासखण्ड में विकास के नए अध्याय की शुरुआत हुई, जब पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री राजेश अग्रवाल के कर-कमलों से एक साथ कई महत्वपूर्ण निर्माण कार्यों का भूमि पूजन संपन्न हुआ। समारोह में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और मंत्री श्री अग्रवाल का पारंपरिक स्वागत कर जनकल्याण के इन कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया।

              शिक्षा और सड़क से खुलेगा विकास का रास्ता

              इस अवसर पर मंत्री श्री अग्रवाल ने उदयपुर में हायर सेकेंडरी स्कूल भवन के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया, जिसकी स्वीकृत राशि 121.16 लाख रुपये है। स्कूल भवन के निर्माण से सैकड़ों विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी और उन्हें शिक्षा के लिए अन्य कस्बों में नहीं जाना पड़ेगा।

              विकासखण्ड उदयपुर में 3.65 किमी लंबी सूरजपुर से सरगवां-केशगंवा मार्ग का निर्माण  500.77 लाख रुपये की लागत से और 5.15 किमी खरसुरा से फूलचूही (डोई) मार्ग का निर्माण  658.11 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा। इन सड़कों के निर्माण से आसपास के गांवों में आवागमन सुगम होगा, किसानों को बाजार तक पहुंचने में सुविधा होगी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

              क्षेत्र के लोगों ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि स्कूल और सड़क के बन जाने से हमें बहुत फायदा होगा। हमारे बच्चे भी अब अच्छी शिक्षा पाएंगे और उन्हें शिक्षा प्राप्त करने के लिए दूसरी जगह नहीं जाना पड़ेगा। सड़क बन जाने से फसल को बाजार तक ले जाना आसान होगा, समय और खर्च दोनों की बचत होगी।

              पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि “सरकार का लक्ष्य है कि हर गांव में शिक्षा, सड़क और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाएं हों। विकास केवल निर्माण में नहीं, बल्कि हर नागरिक के जीवन-स्तर के उत्थान में दिखना चाहिए। हमारा प्रयास हैं कि सरगुजा प्रदेश का एक आदर्श अंचल बने, जहाँ शिक्षा, संस्कृति और पर्यटन साथ मिलकर प्रगति का मार्ग प्रशस्त करें।” श्री अग्रवाल ने आगे कहा कि राज्य सरकार सरगुजा अंचल के साथ-साथ पूरे छत्तीसगढ़ में शिक्षा के साथ-साथ पर्यटन और सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण के लिए भी ठोस पहल कर रही है। आने वाले दिनों में सरगुजा के क्षेत्रों में ग्रामीण पर्यटन को प्रोत्साहन देने, स्थानीय कला एवं हस्तशिल्प को बढ़ावा देने तथा युवाओं के लिए रोजगारन्मुखी गतिविधियों की शुरुआत की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरगुजा के विकास का मार्ग जनसहयोग से और भी मजबूत होगा।    


                              Hot this week

                              KORBA : एकता के संदेश से गूंजा कोरबा, सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर निकली भव्य ‘एकता यात्रा

                              एक राष्ट्र, श्रेष्ठ राष्ट्र का मंत्र लेकर निकली ‘एकता...

                              रायपुर : विद्युत खपत शून्य, बिजली बिल हुआ जीरो

                              रायपुर: विद्युत खपत को कम करने तथा ग्रीन एनर्जी...

                              Related Articles

                              Popular Categories