कोरबा (BCC NEWS 24): कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने नशामुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ के अवसर पर 18 नवम्बर 2025 को जिले के सभी ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, नगरीय निकायों, सभी स्कूलों, स्वैच्छिक संस्थाओं, कॉलेजों में व्यापक पैमाने पर नशे के विरुद्ध कार्यक्रम आयोजित करने के लिए निर्देश दिए है । जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, नशे के विरुद्ध ऑनलाइन व ऑफलाइन शपथ एवं कॉलेज स्तर पर प्रतियोगिताएं व जनसभा सहित अन्य गतिविधियां शामिल है। कार्यक्रम का उद्देश्य नशामुक्त अभियान की उपलब्धियों को उजागर करना, सामुदायिक भागीदारी को बढ़ाना और नशामुक्त समाज के निर्माण की दिशा में सामूहिक प्रयासों को सुदृढ़ करना है। कलेक्टर ने आयोजित होने वाले कार्यक्रमो में जिले के जनप्रतिनिधियों, विषय विशेषज्ञों, विविध समूह, स्कूल, महाविद्यालय , विश्विद्यालय, स्वैच्छिक संस्थाओं को सम्मिलित करने निर्देशित किया है। साथ ही किए गए गतिविधियों की जानकारी https://nmba.dose.gov.in में अनिवार्य रूप से अपलोड करने निर्देशित किया है।

(Bureau Chief, Korba)



