Friday, November 14, 2025

              रायपुर : सौर ऊर्जा से घर-घर उजाला : खैरागढ़ निवासी विकास आर्या बने ‘बिजली उत्पादक

              • पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से मिल रही राहत

              रायपुर: प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना आम उपभोक्ताओं के लिए बड़े लाभ की योजना साबित हो रही है। इस योजना ने लोगों को बिजली बिल की चिंता से मुक्त करने के साथ-साथ उन्हें “बिजली उत्पादक” बनने का अवसर भी दिया है। खमरिया खुर्द, खैरागढ़ निवासी श्री विकास आर्या ने इसी योजना का लाभ उठाते हुए अपने घर की छत पर 03 किलोवाट क्षमता का सोलर रूफटॉप प्लांट स्थापित किया है श्री आर्या ने बताया कि उनका सोलर संयंत्र सामान्य दिनों में प्रतिदिन लगभग 15 यूनिट बिजली उत्पन्न कर रहा है, जबकि बादल वाले मौसम में भी 10 यूनिट से अधिक उत्पादन हो जाता है। इस योजना के तहत उन्हें केंद्र सरकार से 78 हजार रुपये और राज्य सरकार से 30 हजार रुपये का लाभ मिलकर कुल 1 लाख 8 हजार रुपये की सब्सिडी प्राप्त हो रही है। सोलर संयंत्र लगने के बाद अब उनका बिजली बिल माइनस में पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि अब तक उन्होंने ग्रिड से केवल 51 यूनिट आयात किया है, जबकि 191.17 यूनिट बिजली ग्रिड को निर्यात कर चुके हैं, जिससे साफ है कि उनकी खपत से अधिक उत्पादन हो रहा है।

              श्री आर्या ने सोलर ऊर्जा को लाभदायक बताते हुए कहा कि इससे न केवल बिजली बिल से छुटकारा मिल रहा है, बल्कि ग्रीन एनर्जी को भी बढ़ावा मिल रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे इस योजना का लाभ उठाकर स्वच्छ ऊर्जा की ओर कदम बढ़ाएं और बिजली बिल की चिंता से मुक्त हों। पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन और बेहद सरल है। उपभोक्ता स्वयं चउेनतलंहींतण्हवअण्पद पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं और वेंडर का चयन भी ऑनलाइन कर सकते हैं। इसके अलावा पीएम सूर्यघर मोबाइल ऐप, सीएसपीडीसीएल की वेबसाइट, मोर बिजली ऐप या बिजली कंपनी के टोल फ्री नंबर 1912 पर कॉल कर भी जानकारी और आवेदन किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए उपभोक्ता नजदीकी सीएसपीडीसीएल कार्यालय से भी संपर्क कर सकते हैं। यह योजना न केवल आम उपभोक्ताओं को आर्थिक राहत दे रही है, बल्कि स्वच्छ और हरित ऊर्जा को बढ़ावा देकर ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है। गांवों और शहरों में तेजी से अपनाई जा रही यह योजना आने वाले समय में हरित भविष्य के निर्माण में अहम भूमिका निभा रही है।


                              Hot this week

                              रायपुर : प्रधानमंत्री आवास योजना ने बदला जीवन

                              ग्राम मेहता की सुन्नम बद्री का सपना हुआ पूरा,...

                              रायपुर : खर्रानाला स्टापडेम निर्माण कार्य हेतु 3.74 करोड़ रूपए स्वीकृत

                              रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन, जल संसाधन विभाग द्वारा बलरामपुर-रामानुजगंज जिले...

                              KORBA : सुनालिया पुल में जाम की समस्या को दूर करने की कार्ययोजना पर शीघ्र होगा कार्य

                              सुनालिया पुल में ब्रिज निर्माण की मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव...

                              रायपुर : प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना से ग्रामीण बन रहे ऊर्जादाता

                              अतिरिक्त बिजली से हो रही आमदनीरायपुर: प्रधानमंत्री सूर्यघर-मुफ्त बिजली...

                              Related Articles

                              Popular Categories