- स्थानीय जनप्रतिनिधियों व अधिकारी कर्मचारियों ने विधिवत पूजा अर्चना कर किसान का किया स्वागत
कोरबा (BCC NEWS 24): पूरे राज्य सहित कोरबा जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए 15 नवम्बर से धान उपार्जन कार्य का शुभारंभ विधिवत पूजा-अर्चना के साथ किया गया है। इसी कड़ी में आज पाली विकासखंड के बक्साही एवं उतरदा धान उपार्जन केंद्र में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी कर्मचारियों द्वारा धान विक्रय के लिए आए किसान का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया साथ ही तौल मशीन एवं अन्य उपरकणो की पूजा अर्चना कर विधिवत शुरुआत की। बक्साही उपार्जन केंद्र में कृषक श्री बूंदलाल मरकाम द्वारा 30 क्विंटल धान विक्रय किया एवं उतरदा समिति में कृषक श्री समुंद सिंह सरोते द्वारा 27.20 क्विटल धान विक्रय किया गया।
कृषक बूंदलाल ने बताया कि केंद्र पर व्यवस्थाएँ अब सुव्यवस्थित और पारदर्शी हैं। ऑनलाइन टोकन प्रणाली से धान विक्रय सरल और समयबद्ध हो गया है। इसी प्रकार कृषक श्री सरोते ने सरकार की किसान-केंद्रित नीतियों की सराहना की और कहा कि समर्थन मूल्य पर धान बेचने से किसानों को आर्थिक सुरक्षा मिलती है। इस दौरान क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधि, खरीदी प्रभारी, सहकारिता निरीक्षक, खरीदी केंद्र नोडल और शाखा प्रबंधक सहित अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

(Bureau Chief, Korba)




