पेरिस: यूक्रेन और रूस में जारी जंग के बीच फ्रांस ने यूक्रेन को बड़ी सैन्य मदद देने का फैसला किया है। फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने सोमवार को एक लेटर ऑफ इंटेंट यानी एक तरह के सहमति-पत्र पर साइन किए। इसके तहत यूक्रेन को 100 राफेल फाइटर जेट और कई आधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम मिलेंगे।
यह लेटर ऑफ इंटेंट अभी खरीद-बिक्री का अंतिम कॉन्ट्रैक्ट नहीं है, लेकिन फ्रांसीसी राष्ट्रपति कार्यालय के मुताबिक इसे करीब 10 सालों में पूरा करने की योजना है।
समझौते में नई पीढ़ी के SAMP-T एयर डिफेंस सिस्टम, रडार सिस्टम और ड्रोन देने का प्रावधान भी शामिल है। फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रो ने इसे महान दिन बताया। रूस-यूक्रेन जंग शुरू होने के बाद जेलेंस्की का यह नौवां फ्रांस दौरा था।

(Bureau Chief, Korba)




