Wednesday, November 26, 2025

              बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को मौत की सजा, कोर्ट ने छात्रों की हत्याओं का दोषी माना; यूनुस बोले- भारत हसीना को सौंपे

              ढाका: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को सोमवार को मौत की सजा सुनाई गई है। उन्हें ढाका की इंटरनेशनल क्राइम्स ट्रिब्यूनल (ICT) ने हत्या के लिए उकसाने और हत्या का आदेश देने के लिए मौत की सजा दी। बाकी मामलों में उन्हें उम्रकैद की सजा सुनाई। ICT ने उन्हें 5 मामलों में आरोपी बनाया था।

              ट्रिब्यूनल ने शेख हसीना को जुलाई 2024 के छात्र आंदोलन के दौरान हुई हत्याओं का मास्टरमाइंड बताया। वहीं दूसरे आरोपी पूर्व गृह मंत्री असदुज्जमान खान को भी हत्याओं का दोषी माना और फांसी की सजा सुनाई। सजा का ऐलान होते ही कोर्ट रूम में मौजूद लोगों ने तालियां बजाईं।

              तीसरे आरोपी पूर्व IGP अब्दुल्ला अल-ममून को 5 साल जेल की सजा सुनाई गई। ममून हिरासत में हैं और सरकारी गवाह बन चुके हैं। कोर्ट ने हसीना और असदुज्जमान कमाल की प्रॉपर्टी जब्त करने का आदेश दिया है। फैसले के बाद बांग्लादेश के अंतरिम पीएम ने मोहम्मद यूनुस ने भारत से हसीना को डिपार्ट करने की मांग की है।

              तख्तापलट के बाद भारत आ गईं थीं हसीना

              5 अगस्त 2024 को तख्तापलट के बाद शेख हसीना और पूर्व गृहमंत्री असदुज्जमान ने देश छोड़ दिया था। दोनों नेता पिछले 15 महीने से भारत में रह रहे हैं।

              बांग्लादेश के पीएम ऑफिस ने बयान जारी कर कहा कि भारत और बांग्लादेश के बीच जो प्रत्यर्पण संधि है, उसके मुताबिक यह भारत की जिम्मेदारी बनती है कि वह पूर्व बांग्लादेशी पीएम को हमारे हवाले करे।

              हसीना ने जिस कोर्ट की स्थापना की, उसी ने सजा सुनाई

              हसीना को मौत की सजा सुनाने वाले इंटरनेशनल क्राइम्स ट्रिब्यूनल की स्थापना उन्होंने ही की थी। इसे 2010 में बनाया गया था। इस कोर्ट को 1971 के बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के दौरान हुए वॉर क्राइम्स और नरसंहार जैसे मामलों की जांच और सजा के लिए बनाया गया था।

              हालांकि इस ट्रिब्यूनल को बनाने के लिए 1973 में ही कानून बना दिया गया था, लेकिन दशकों तक प्रक्रिया रुकी रही। इसके बाद 2010 में हसीना ने इसकी स्थापना की ताकि अपराधियों पर मुकदमा चल सके।

              हसीना के तख्तापलट के दौरान की 5 तस्वीरें…

              हिंसक प्रदर्शनों के दौरान पुलिस की एक गाड़ी ने आंदोलनकारियों को कुचल दिया था।

              हिंसक प्रदर्शनों के दौरान पुलिस की एक गाड़ी ने आंदोलनकारियों को कुचल दिया था।

              पिछले साल प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने आंदोलनकारी छात्रों और प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए लाठीचार्ज किया था।

              पिछले साल प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने आंदोलनकारी छात्रों और प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए लाठीचार्ज किया था।

              पिछले साल अगस्त में हिंसा के दौरान प्रदर्शनकारियों ने कई जगह आगजनी की थी।

              पिछले साल अगस्त में हिंसा के दौरान प्रदर्शनकारियों ने कई जगह आगजनी की थी।

              शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद ढाका में पीएम आवास में प्रदर्शनकारी घुस गए। वहां लूटपाट की, जिसे जो मिला उठा ले गए।

              शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद ढाका में पीएम आवास में प्रदर्शनकारी घुस गए। वहां लूटपाट की, जिसे जो मिला उठा ले गए।

              5 अगस्त को हिंसक प्रदर्शनों के बाद शेख हसीना हेलिकॉप्टर से ढाका से दिल्ली आ गईं थीं।

              5 अगस्त को हिंसक प्रदर्शनों के बाद शेख हसीना हेलिकॉप्टर से ढाका से दिल्ली आ गईं थीं।


                              Hot this week

                              KORBA : रेत के अवैध परिवहन में लगे 2 ट्रैक्टर किया गया जब्त

                              बांधाखार में शासकीय भूमि पर अवैध रूप से मिट्टी...

                              रायपुर : डिजिटल सुविधाओं से धान खरीदी प्रक्रिया हुई आसान

                              ऑनलाईन टोकन व्यवस्था से किसानों को धान बेचने में...

                              Related Articles

                              Popular Categories