
- उड़ीसा में आयोजित राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में जीते 14 पदक
कोरबा (BCC NEWS 24): एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छुरीकला के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति नई दिल्ली द्वारा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के लिए आयोजित चौथी ई.एम.आर.एस. राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 स्वर्ण, 6 रजत और 1 कांस्य सहित कुल 14 पदक जीतकर जिले एवं पी एम श्री एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छुरीकला का मान पूरे देश में बढ़ाया विद्यालय की छात्रा अस्मिता ने तैराकी में 3 स्वर्ण पदक, रिया ने 2 स्वर्ण पदक 1 रजत पदक और आरुशी ने 1 स्वर्ण पदक प्राप्त किया। छात्र नरेश, नमन, घाशी और साहिल ने 1-1 रजत पदक प्राप्त किया. कक्षा 10वीं के छात्र नारद ने शतरंज में अपनी प्रतिभा दिखाते हए रजत पदक प्राप्त किया साथ ही कक्षा 8वीं की छात्रा प्रज्ञा ज्योति ने लॉन टेनिश में कांस्य पदक प्राप्त किया। उक्त प्रतियोगिता में विद्यालय से कुल 18 सदस्यीय दल ने प्रतिभाग किया एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाते हुए जिले का नाम रोशन किया है। विद्यालय के प्राचार्य डॉ असद अहमद ने सभी को बधाई देते हुए कहा ये उपलब्धि विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, अनुशासन, टीमवर्क, निरंतर अभ्यास और विद्यालय के खेल शिक्षकों श्री प्रशांत एवं सुश्री निधि रावत के कुशल मार्गदर्शन का परिणाम है। एकलव्य विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कलेक्टर श्री अजीत वसंत एवं सचिव श्री श्रीकांत कसेर ने शुभकामना देते हुए प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

(Bureau Chief, Korba)




