Tuesday, November 25, 2025

              KORBA : धान उपार्जन केन्द्रवार नोडल अधिकारी एवं ट्रस्टेड पर्सन नियुक्ति का संशोधित आदेश जारी

              कोरबा (BCC NEWS 24): खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन हेतु धान खरीदी के निरीक्षण एव ंपर्यवेक्षण हेतु धान खरीदी अवधि तक के लिए उपार्जन केन्द्रवार नोडल अधिकारी एवं ट्रस्टेड पर्सन नियुक्ति के संबंध में पूर्व में जारी आदेश में आंशिक संशोधन किया गया है। संशोधित आदेश के अनुसार उपार्जन केन्द्र भैसमा हेतु खाद्य निरीक्षक उर्मिला गुप्ता, सुमेधा-खाद्य निरीक्षक संतोष कंवर, पाली-खाद्य निरीक्षक रवि कुमार राज, पठियापाली- ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी रजनीश सिंह, अखरापाली- ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी मुकेश कुमार लहरे, बक्साही- करारोपण अधिकारी पाली शिवपाल मरावी, पसान- ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी दिपांशु गुप्ता, कुल्हरिया- ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी नमस्कार नवरंग और उपार्जन केन्द्र मोरगा हेतु ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी राकेश कुमार यादव को नोडल अधिकार एवं ट्रस्टेड पर्सन नियुक्त किया गया है।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories