Friday, November 21, 2025

              रायपुर : बालोद जिले में 684 क्विंटल धान जब्त

              • जिला स्तरीय उड़न दस्ता दल द्वारा की जा रही सघन जांच एवं कार्रवाई

              रायपुर: प्रदेश में 15 नवम्बर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का सिलसिला अनवरत रूप से जारी है। धान खरीदी अभियान के अंतर्गत अन्य राज्यों से आने वाले अवैध धान के परिवहन को रोकने के लिए राज्य और जिला स्तर पर जांच दल का गठन किया गया है। जांच दलों द्वारा अभियान चलाकर अवैध धान के परिवहन पर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में बालोद जिले में जिला स्तरीय एवं तहसील स्तरीय उड़न दस्ता दल द्वारा सघन जाँच की कार्रवाई के दौरान अब तक कुल 684 क्विंटल अवैध धान जब्त किया गया है।

              जिला स्तरीय उड़न दस्ता दल द्वारा की जा रही सघन जांच एवं कार्रवाई

              जांच दल में शामिल जिला खाद्य अधिकारी श्री तुलसीराम ठाकुर ने बताया कि जिला एवं तहसील स्तरीय उड़न दस्ता दल द्वारा संघन जांच कर मंडी अधिनियम अंतर्गत अब तक कुल 26 प्रकरण बनाकर 684.80 क्विंटल धान की जप्ती की गई है। उन्होंने बताया कि आज डौण्डीलोहारा विकासखण्ड में वाहन से कुल 750 कट्टा धान, वजन 300 क्विंटल जब्ती की कार्रवाई की गई है। जिला खाद्य अधिकारी ने पंजीकृत किसानों से अपील की है कि वे अपने पंजीकृत रकबे पर किसी कोचिया, व्यापारी का धान विक्रय न कर अपने द्वारा उत्पादित धान का समर्थन मूल्य पर नियमानुसार विक्रय करें।


                              Hot this week

                              रायपुर : सचिव हिमशिखर गुप्ता ने सारंगढ़ इलाके में धान खरीदी केन्द्रों का किया निरीक्षण

                              किसानों से सीधे संवाद कर ली जानकारीरायपुर: सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले...

                              Related Articles

                              Popular Categories