Friday, November 21, 2025

              कोरबा: दर्री CSEB प्लांट में बड़ा हादसा, स्टॉप डैम का तटबंध टूटने से प्लांट के अंदर घुसा पानी, विद्युत उत्पादन ठप; कर्मचारियों ने भागकर बचाई अपनी जान

              कोरबा: जिले के दर्री स्थित सीएसईबी प्लांट में मंगलवार सुबह करीब 11 बजे एक बड़ा हादसा हो गया। स्टॉप डैम का तटबंध टूटने से पावर प्लांट के अंदर पानी घुस गया, जिससे विद्युत उत्पादन ठप हो गया। प्लांट में पानी भरता देख कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई।

              डैम का तटबंध टूटने के बाद बड़ी मात्रा में पानी तेजी से प्लांट के अंदर भर गया। इस दौरान प्लांट के अंदर मौजूद कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। सभी कर्मचारी सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन मशीनों में पानी घुसने से उत्पादन पूरी तरह रुक गया।

              जानकारी के अनुसार, डैम में पहले से दरारें थीं, जिसकी सूचना कर्मचारियों ने अधिकारियों को दी थी। घटना की सूचना मिलते ही संबंधित विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल को प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसके अलावा, प्लांट के बायपास मार्ग पर भी लोगों की आवाजाही बंद कर दी गई है।

              फिलहाल, प्लांट में घुसे पानी को बाहर निकालने का काम जारी है। तटबंध की मरम्मत के लिए भी अधिकारी-कर्मचारी जुटे हुए हैं। इस हादसे से हुए नुकसान का आकलन बाद में किया जाएगा, लेकिन प्लांट में ठप हुए विद्युत उत्पादन को कब तक दोबारा शुरू किया जा सकेगा, इस बारे में अधिकारी अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे पा रहे हैं।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories