रायपुर: कबीरधाम जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य इस वर्ष भी पूरी पारदर्शिता, सुगमता और किसान हितों को सर्वाेच्च प्राथमिकता देते हुए जारी है। 15 नवंबर से खरीदी प्रारंभ होते ही किसान उत्साह के साथ अपने-अपने उपार्जन केंद्रों में पहुंच रहे हैं। खरीदी केंद्रों में सभी आवश्यक सुविधाएँ सुनिश्चित की गई हैं, ताकि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
ग्राम दशरंगपुर के किसान श्री घनश्याम चंद्राकर, जिनके पास 8 एकड़ कृषि भूमि है। उन्होंने टोकन तुहर हाथ ऐप के माध्यम से स्वयं मोबाइल से ही पहला 60 क्विंटल का टोकन निकालकर धान बेचा। घनश्याम बताते हैं कि उपार्जन केंद्र में धान की तौलाई से लेकर पेयजल, बारदाना जैसी सभी व्यवस्थाएँ सुव्यवस्थित मिलीं। धान इतनी आसानी से बिक गया कि पता ही नहीं चला, वे मुस्कुराते हुए कहते हैं। अब वे शेष धान बेचने के लिए दोबारा ऑनलाइन टोकन निकालने की तैयारी में हैं। टोकन तुंहर हाथ ऐप से काम बेहद आसान हो गया है। विष्णु सरकार और जिला प्रशासन किसानों की सुविधा का पूरा ध्यान रख रही है।

(Bureau Chief, Korba)




