रायपुर: कोरिया जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी है। इसी क्रम में ग्राम सरडी निवासी 37 वर्षीय किसान श्री लालचंद साहू ने अपने पिता श्री बासुलाल के नाम से आज छिंदडाड सहकारी समिति में पहुंचकर सुगमता पूर्वक धान विक्रय किया। श्री लालचंद ने बताया कि उनके पिता के नाम करीब 1.7100 हेक्टेयर धान का रकबा है। उन्होंने ऑनलाइन मोबाइल ऐप से टोकन काटाकर उन्होंने केंद्र 32 क्विंटल धान बेचा। राज्य सरकार द्वारा निर्धारित 2369 प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य के अनुसार उन्हें कुल 75808 की राशि प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि धान बिक्री से मिली राशि का उपयोग वे खाददृबीज खरीदने, आगामी गेहूं की खेती, कर्ज़ भुगतान तथा दैनिक उपयोग की आवश्यकताओं को पूरा करने में करेंगे।

(Bureau Chief, Korba)




