रायपुर: राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के मिशन संचालक श्री अश्विनी देवांगन ने सोमवार को रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में तोकापाल विकासखंड के ग्राम पोटानार की बीसी (बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट) सखी श्रीमती जमुना बघेल को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं और सतत समर्पण के लिए सम्मानित किया।
श्रीमती बघेल देउरगांव, पोटानार और रान सरगीपाल ग्राम पंचायतों में बीसी सखी के रूप में कार्यरत हैं और इन क्षेत्रों में वित्तीय समावेशन की महत्वपूर्ण कड़ी बन चुकी हैं। उन्हें पिछले पाँच माह में सर्वाधिक बैंकिंग लेनदेन करने के लिए यह सम्मान प्राप्त हुआ है। इस अवधि में उन्होंने 16 लाख 58 हजार 928 रुपये के लेनदेन सफलतापूर्वक संपादित किए।
श्रीमती जमुना बघेल की सेवाएँ केवल बैंकिंग तक सीमित नहीं हैं। वे ग्रामीणों के लिए घर-घर जाकर नकद जमा, निकासी, नए खाते खोलने, पैन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, श्रम कार्ड आदि से जुड़े दस्तावेज़ तैयार कराने में सहायता प्रदान करती हैं। साथ ही, बिजली बिल भुगतान, मोबाइल एवं टीवी रिचार्ज तथा मनी ट्रांसफर जैसी सेवाएँ भी उपलब्ध कराती हैं। इन सेवाओं ने दूरस्थ गांवों के अनेक परिवारों को नियमित बैंक शाखा पर निर्भर रहे बिना आवश्यक सुविधाएँ घर पर ही प्राप्त करने में सक्षम बनाया है।
उनके कार्य का सबसे मानवीय पक्ष यह है कि वह बीमार व्यक्तियों, दिव्यांगजनों और बुजुर्गों तक स्वयं पहुँचकर उनकी आवश्यकताओं को पूरा करती हैं। कोरोना महामारी के कठिन समय में भी उन्होंने बिना रुके अपनी सेवाएँ जारी रखीं, जो उनके समर्पण का प्रमाण है।
श्रीमती जमुना ने बताया कि वे 2017 से बिहान समूह से जुड़ी हैं और 2022 से बीसी सखी के रूप में सेवाएँ दे रही हैं। पहले उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर थी, लेकिन बीसी सखी के रूप में कार्य करते हुए आज वे प्रतिमाह 10 से 15 हजार रुपये तक कमीशन अर्जित कर पा रही हैं। उन्होंने कहा कि बिहान से जुड़ने के बाद उनकी पहचान बढ़ी है और समाज में सम्मान भी मिला है। ग्राहकों से उनके आत्मीय व्यवहार ने भी उनके कार्य को सहज और प्रभावी बनाया है।

(Bureau Chief, Korba)




