रायपुर: नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के राज्य शहरी विकास अभिकरण (SUDA) ने रायपुर नगर निगम के लाल बहादुर शास्त्री वार्ड (वार्ड क्रमांक-51) में जोरा मुक्तिधाम के सौंदर्यीकरण के लिए 32 लाख 46 हजार रुपए मंजूर किए हैं। उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अरुण साव के अनुमोदन के बाद सूडा द्वारा इसकी स्वीकृति के संबंध में रायपुर नगर निगम के आयुक्त को परिपत्र जारी कर दिया गया है।

(Bureau Chief, Korba)



