Thursday, March 28, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: सीएसईबी कालोनी में हुई चोरी के आरोपी आये पुलिस गिरफ्त में;...

कोरबा: सीएसईबी कालोनी में हुई चोरी के आरोपी आये पुलिस गिरफ्त में; रामपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता…. चोरी का माल भी बरामद…

➡️माननीय न्यायालय के आदेश पर बाल अपचारी बालकों को बाल सम्प्रेषण गृह भेजा गया

कोरबा (BCC NEWS 24)/ पुलिस अधीक्षक कोरबा द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशन पर जिले में सभी किस्म के अवैध कारोबार एवं चोरी पर प्रभावी नियंत्रण हेतु दिनांक 24.09.2021 को सी.एस.ई.बी. कालोनी के एन.ई. 98 में अज्ञात चोर द्वारा टायलेट की खिड़की को तोड़कर घर में रखे एक काले रंग के लैपटाप बैग एवं उसमें रखे 25000/- रुपये नगदी एवं सामने दीवाल पर लगी 42 इंच की एल.ई.डी. टी.वी. को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गए थे, प्रार्थी की रिपोर्ट पर चौकी रामपुर में अपराध क्र. 926/2021 धारा 454, 380 भादवि कायम कर अज्ञात आरोपी की लगातार पता तलाश की जा रही थी, दिनांक 01.10.2021 को रामपुर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि आरामशीन क्षेत्र के दो अपचारी बालक विगत कुछ दिनो से अनाप शनाप पैसा खर्चा कर रहे है, मुखबीर की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री भोजराम पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री योगेश साहू द्वारा तत्काल घेराबंदी कर त्वरीत कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया

थाना प्रभारी कोतवली श्री सनत सोनवानी के मार्गदर्शन मे चौकी प्रभारी रामपुर उप निरी. मयंक मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित कर मुखबीर से प्राप्त सूचना की तस्दीक हेतु तत्काल मौके पर पहुंचकर अपचारी बालको से पुछताछ करने पर सी.एस.ई.बी. कालोनी के बंद मकान एन.ई. 98 के टायलेट की खिड़की को तोड़कर घर के अंदर चोरी करना बताये, अपचारी बालकों के कब्जे से 42 इंच का एल.ई.डी.टी.वी, काला रंग लैपटॉप बैग जिसमें प्रार्थी का पैन कार्ड, आधार कार्ड था, तथा जुमला नगदी रकम 7000/- रू बरामद किया गया तथा शेष रकम को बाल अपचारियों द्वारा खर्च करना बताया गया, बाल अपचारियों को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार बाल सम्प्रेषण गृह भेजा गया है ।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशानुसार उप निरीक्षक मयंक मिश्रा चौकी प्रभारी रामपुर, प्रआर 144 रंजन देवांगन आर. गुनाराम सिन्हा, आर. सुशील यादव, आर. रितेश शर्मा, राकेश कर्ष, संदीप भगत, कृष्णा पटेल, जितेंद्र सोनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular