Tuesday, December 2, 2025

              कोरबा: युवक की शर्ट उतारकर जमकर पिटाई; बेल्ट-डंडों और लातों से पीटा, सड़क से उठाकर ले गए, बुजुर्ग महिला से की थी मारपीट

              कोरबा: जिले में लोगों ने एक युवक की शर्ट उतारकर जमकर पिटाई की। बेल्ट, डंडों और लातों से पीटा। युवक के हाथ-पैर पकड़कर सड़क पर गिरा दिया, फिर पीटते हुए घर ले गए। मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वारदात मानिकपुर चौकी इलाके की है।

              जानकारी के मुताबिक युवक का नाम अरमान खान (24) है, जो मुड़ापार इलाके का रहने है। युवक शराब की नशे में आए दिन अपने घर वालों से विवाद करता था। इसी से गुस्साए परिजनों ने पिटाई की। करीब 30 मिनट तक युवक को पीटते रहे।

              मारपीट से जुड़ी ये 3 तस्वीरें देखिए…

              आरोपी युवक नशे में घर और आसपास हंगामा करता था।

              आरोपी युवक नशे में घर और आसपास हंगामा करता था।

              युवक की इसी हरकतों से परेशान होकर घरवालों ने उसकी सड़क पर पिटाई कर दी।

              युवक की इसी हरकतों से परेशान होकर घरवालों ने उसकी सड़क पर पिटाई कर दी।

              बुजुर्ग महिला की पिटाई के बाद घरवालों ने युवक के खिलाफ पुलिस स्टेशन में की शिकायत की।

              बुजुर्ग महिला की पिटाई के बाद घरवालों ने युवक के खिलाफ पुलिस स्टेशन में की शिकायत की।

              जानिए क्या है पूरा मामला

              दरअसल, 28 नवंबर की शाम अरमान खान अपने घर के आसपास जोर-जोर से हंगामा करने लगा। इसी दौरान एक बुजुर्ग महिला अपने घर से बाहर निकली। युवक अपने घर की बुजुर्ग से बदसलूकी करने लगा। महिला से मारपीट भी की। अरमान की हरकतों से घर वाले परेशान हो गए।

              इस दौरान अरमान को उसके घरवालों ने समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना। हालात बिगड़ गए तो परिजनों ने उसकी पिटाई की। इसके बाद उसके हाथ-पैर पकड़कर उसे घर की ओर ले गए, लेकिन वह फिर भी शांत नहीं हुआ। वह लगातार झगड़ा कर रहा था।

              मारपीट के बाद घरवाले युवक के हाथ-पैर पकड़कर उसे घर की ओर ले जा रहे थे।

              मारपीट के बाद घरवाले युवक के हाथ-पैर पकड़कर उसे घर की ओर ले जा रहे थे।

              सड़क पर मौजूद लोगों ने बनाया वीडियो

              इसके बाद परिवार के कुछ लड़कों ने सड़क पर ही अरमान की पिटाई कर दी। बेल्ट और डंडे के साथ लात-घूंसों से जमकर जमकर पीटा। यह पूरा मामला करीब आधे घंटे तक चलता रहा। वहीं सड़क के पास मौजूद लोगों ने पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

              वहीं परिजनों ने बवाल के बीच मानिकपुर चौकी में शिकायत दर्ज कराई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी अरमान को पकड़कर थाने ले गई है। आरोपी अरमान से मारपीट के मामले में पूछताछ की जा रही है।

              अरमान के परिजनों के मुताबिक युवक पहले भी अपने पिता से मारपीट कर चुका है। उस समय शिकायत मानिकपुर चौकी में की गई थी। पुलिस ने कार्रवाई भी की थी। इसके बाद भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया।

              आरोपी युवक पहले भी अपने पिता के साथ मारपीट कर चुका है।

              आरोपी युवक पहले भी अपने पिता के साथ मारपीट कर चुका है।

              मारपीट मामले में पहले भी जा चुका है जेल

              मानिकपुर चौकी में पदस्थ एएसआई अमर जायसवाल ने बताया कि अरमान खान पहले भी आईपीसी की धारा 307 (जानलेवा हमला) के मामले में जेल जा चुका है। इस बार फिर से उसने घर की बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट की, जिसका वीडियो वायरल हुआ।

              परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने अरमान खान को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ कार्रवाई चल रही है। अरमान खान नशे का आदी है। नशे की हालत में ही ऐसी हरकतें करता है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया है।


                              Hot this week

                              रायपुर : संचालनालय स्वास्थ्य के सभी कर्मियों ने विश्व एड्स दिवस पर ली जागरूकता की शपथ

                              आयुक्त सह संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला नई ज़िम्मेदारियों के...

                              Related Articles

                              Popular Categories