रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन, जल संसाधन विभाग द्वारा बस्तर जिले के विकासखण्ड-दरभा के साईगुड़ा व्यपवर्तन योजना के कार्यों केे लिए 12 करोड़ 98 लाख 19 हजार रुपये स्वीकृत किये गये है। योजना से 180 हेक्टेयर में खरीफ और 70 हेक्टेयर में रबी की फसलों के लिए सिंचाई सुविधा मिलेगी। योजना के निर्माण कार्यों को पूर्ण कराने के लिए जल संसाधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन से मुख्य अभियंता गोदावरी कछार जल संसाधन विभाग जगदलपुर को प्रशसकीय स्वीकृति दी गई है।

(Bureau Chief, Korba)



