Wednesday, December 3, 2025

              रायपुर : राज्य स्तरीय उड़नदस्ता दल द्वारा कबीरधाम जिले के रौगोना, भेलवा टोला एवं पंडरिया में 94 क्विटल अवैध धान जप्त

              रायपुर: खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की सचिव श्रीमती रीना बाबा साहब कंगाले के निर्देश पर धान खरीदी अवधि के दौरान अवैध धान के विक्रय एवं अन्य राज्यों से धान की आवक पर रोक लगाने हेतु गठित राज्य स्तरीय उड़नदस्ता दलों द्वारा निरंतर अवैध धान के परिवहन पर कार्यवाही की जा रही है। राज्य स्तरीय दल द्वारा एक दिसम्बर को कबीरधाम जिले में मध्यप्रदेश के सीमा में लगे ग्राम सैगोना, भेलवा टोला एवं पंडरिया में लगभग 94 क्विटल अवैध धान  जप्त किया गया हैं।

              खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कबीरधाम जिले के ग्राम सैगोना में वाहन क्रमांक सीजी14 एमई 0764 से उडनदस्ता दल द्वारा लगभग 40 क्विंटल अवैध धान जप्त किया गया। उडनदस्ता दल द्वारा वाहन चालक श्री वीरेन्द्र जायसवाल से पूछताछ किए जाने पर धान मध्यप्रदेश से लाया जाना पाया गया। लेकिन धान के अन्य राज्य में परिवहन हेतु आवश्यक मंडी अनुज्ञा पत्र एवं दस्तावेज नही पाए गए। प्रकरण में मंडी अधिनियम के तहत आवश्यक कार्यवाही जारी है।

              इसी प्रकार ही भेलवा टोला ग्राम रेंगाखार पास में वाहन क्रमांक सीजी 09 बी1114 से 20 क्विटल अवैध धान जप्त किया गया। उड़नदस्ता दल द्वारा वाहन चालक श्री टेकूलाल शहरिया से पूछताछ किए जाने पर धान मध्यप्रदेश से लाया जाना एवं धान परिवहन के कोई वैध दस्तावेज नही होना पाया गया। दल द्वारा वाहन एवं धान को जप्त कर रेंगाखार थाना के सुपुर्द कर दिया गया है।

              वहीं ग्राम पंडरिया में भी उड़नदस्ता दल द्वारा वाहन क्रमांक एमपी 51 जी 1652 से 30 क्विटल अवैध धान जप्त किया गया। उड़नदस्ता दल द्वारा वाहन चालक श्री दुर्गेश पंचेश्वर से पूछताछ किए जाने पर धान मध्यप्रदेश से लाया जाना एवं कोई वैध दस्तावेज नही होना पाया गया। दल द्वारा वाहन एवं धान को जप्त कर रेंगाखार थाना के सुपुर्द कर दिया गया है। प्रकरण में नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही जारी है। 

              कबीरधाम जिले के ग्राम बिसेसरा पुल में भी उड़नदस्ता दल द्वारा वाहन क्रमांक सीजी 09 बी 1477 से 24 किंवटल अवैध धान जप्त किया गया। उड़नदस्ता दल द्वारा वाहन बालक श्री टिकेश्वर साहू पंचेश्वर से पूछताछ किए जाने पर धान मध्यप्रदेश से लाया जाना एवं कोई वैध दस्तावेज नही होना पाया गया। दल द्वारा वाहन एवं धान को जप्त कर पंडरिया मंडी को सुपुर्द कर दिया गया है। प्रकरण में नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही जारी है।


                              Hot this week

                              रायपुर : ‘गाँधी शिल्प बाजार-2025’

                              100 शिल्पकारों द्वारा आकर्षक हस्तशिल्प कलाकृतियों का प्रदर्शन एक...

                              रायपुर : राजभवन अब ‘‘लोकभवन‘‘ के नाम से जाना जाएगा

                              रायपुर: छत्तीसगढ़ राजभवन अब ‘‘लोकभवन‘‘ के नाम से जाना...

                              रायपुर : राज्यपाल डेका से स्कूल शिक्षा मंत्री यादव ने की सौजन्य भेंट

                              रायपुर: राज्यपाल श्री रमेन डेका से आज राजभवन में ...

                              Related Articles

                              Popular Categories