
- नमामि हसदेव सेवा समिति ने दिया स्वच्छ और प्रदूषणमुक्त हसदेव का संदेश
- हसदेव तट पर जागृत हो रहा पर्यावरण चेतना अभियान
- जनसहभागिता से मिल रहा संरक्षण अभियान को बल
कोरबा (BCC NEWS 24): जिले की जीवनदायिनी हसदेव नदी और उसके तटों के संरक्षण को समर्पित नमामि हसदेव सेवा समिति लगातार सामाजिक और धार्मिक पहल के माध्यम से जनजागरूकता बढ़ाने का कार्य कर रही है। इसी उद्देश्य के तहत समिति द्वारा हर माह पूर्णिमा के दिन माँ सर्वमंगला मंदिर घाट, कोरबा में हसदेव आरती का आयोजन किया जाता है, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्र होकर नदी संरक्षण का संकल्प लेते हैं। समिति का मानना है कि जलस्रोतों का प्रदूषण कम करना, तटों का सौन्दर्यीकरण करना और नदी को पुनर्जीवित करने के लिए जनसहभागिता ही सबसे प्रभावी मार्ग है।इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस माह की मार्गशीर्ष पूर्णिमा के अवसर पर 4 दिसंबर 2025, गुरुवार को सायं 5 बजे मां सर्वमंगला मंदिर घाट कोरबा पर एक बार फिर हसदेव आरती का आयोजन किया जाएगा। समिति का कहना है कि यह कार्यक्रम केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि एक सामाजिक संदेश भी है—कि हमारी नदियाँ केवल जल का स्रोत नहीं, बल्कि संस्कृति, आस्था और जीवन का आधार हैं।


इस बार आयोजित कार्यक्रम में मुख्य यजमान के रूप में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, कोरबा के चेयरमेन श्री रामसिंह अग्रवाल उपस्थित रहेंगे। विशिष्ट यजमान के रूप में—कैप्टन मुकेश कुमार अदलखा (संगठन मंत्री, पूर्व सैनिक सेवा संघ, कोरबा), श्री पवन अग्रवाल (जोन चेयर पर्सन, अंतरराष्ट्रीय लायंस क्लब, डिस्ट्रिक्ट 3233 सी), श्री रणधीर सिंह (प्राचार्य, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, साडा कोरबा), श्री यशवंत कौशिक (सचिव, जिला ऑटो संघ, कोरबा) मौजूद रहेंगे। नमामि हसदेव सेवा समिति ने शहरवासियों, श्रद्धालुओं और सामाजिक संगठनों से अपील की है कि वे सपरिवार कार्यक्रम में शामिल होकर न केवल धार्मिक पुण्य अर्जित करें, बल्कि नदी बचाओ अभियान को भी मजबूती प्रदान करें।

(Bureau Chief, Korba)




