कोरबा (BCC NEWS 24): जिले के पीएमकेएसवाय-वाटरशेड पोड़ी उपरोड़ा परियोजना अंतर्गत वाटरशेड महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान माइक्रो वॉटरशेड सेमरा में चित्रकला प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, श्रमदान, पौधारोपण, विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया गया। महोत्सव में जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती श्यामा पेन्द्रों सेमरा की सरपंच श्रीमती तुलसी बाई अरमो, लैंगा की सरपंच श्रीमती संतकली आयाम तथा सैला की सरपंच श्रीमती ज्योति पेन्द्रों सहित समिति के सदस्य एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
सहायक संचालक मुरली बघेल, डब्ल्यूसीडीसी से श्री शिशिर सामंत तथा डब्ल्यूडीटी टीम के श्री श्याम राव मराठा, श्री राकेश कुमार सोनी, श्रीमती ज्योति लहरे, समस्त वाटरशेड समिति सचिव एवं स्व-सहायता समूहों के सदस्य भी कार्यक्रम में शामिल हुए। सहायक संचालक श्री बघेल ने जलग्रहण प्रबंधन, जल संरक्षण एवं सतत विकास की महत्ता पर विस्तृत उद्बोधन दिया। इसके बाद उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने वाटरशेड महोत्सव और क्षेत्र में चल रहे जलग्रहण विकास कार्यों की सराहना करते हुए अपने विचार व्यक्त किए।

(Bureau Chief, Korba)



