नई दिल्ली: कांग्रेस ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चाय बेचते हुए एक AI जनरेटेड वीडियो पोस्ट किया है। इसमें PM को चायवाला दिखाया गया है। उनके हाथ में चाय की केतली है। दूसरे हाथ में ग्लास है।
वीडियो में मोदी को जोर-जोर से ‘चाय बोलो, चाय-चाय चाहिए’ बोलते दिखाया गया गया है। AI वीडियो में PM रेड कारपेट पर चल रहे हैं। उनके पीछे भारत सहित कई देशों के झंडे लगे हैं। इनमें भाजपा का भी झंडा है। इस AI वीडियो को कांग्रेस प्रवक्ता डॉ रागिनी नायक ने पोस्ट किया है।
रागिनी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा- ‘अब ई कौन किया बे। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इसे शर्मनाक बताया। उन्होंने X पर पोस्ट में लिखा, ‘नामदार कांग्रेस OBC समुदाय से आने वाले कामदार प्रधानमंत्री को बर्दाश्त नहीं कर सकती। जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी।
12 सितंबर: कांग्रेस ने PM, उनकी मां का AI वीडियो पोस्ट किया था
यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस की तरफ से PM का AI वीडियो शेयर किया गया है। इससे पहले 12 सितंबर को बिहार कांग्रेस ने X पर PM मोदी और उनकी मां का एक AI जनरेटेड वीडियो पोस्ट किया था। वीडियो के कैप्शन में लिखा था- साहब के सपनों में आईं मां। देखिए रोचक संवाद।
वीडियो में दो किरदार दिखाए गए। इनमें एक बुजुर्ग महिला को दिखाया गया, जो शक्ल से PM मोदी की दिवंगत मां हीराबेन जैसी दिख रही थीं। वे सोफे पर बैठी हुई दिखाई दीं। वीडियो में PM मोदी को सपना देखते दिखाया गया।
वीडियो में दिखाया गया कि प्रधानमंत्री के सपने में उनकी मां आकर कहती हैं- अरे बेटा पहले तो तुमने मुझे नोटबंदी की लाइनों में खड़ा किया। मेरे पैर धोने की रील्स बनवाईं। अब बिहार में मेरे नाम पर राजनीति कर रहे हो। तुम मेरे अपमान के बैनर-पोस्टर छपवा रहे हो। तुम फिर बिहार में नौटंकी कर रहे हो। राजनीति के नाम पर कितना गिरोगे।

बिहार कांग्रेस ने X पर 36 सेकेंड का AI जनरेटेड वीडियो पोस्ट किया था।
22 अक्टूबर: कांग्रेस ने ट्रम्प-मोदी की बातचीत का AI वीडियो पोस्ट किया था
कांग्रेस ने 22 अक्टूबर को X पर एक AI जनरेटेड वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निर्देश देते दिखाई दिए। इस वीडियो में ट्रम्प हिंदी में बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी से कहते हैं- पाकिस्तान पर हमला बंद कर दो। ऑपरेशन सिंदूर रोक दो।
जवाब में PM मोदी कहते हैं- जी हुजूर। वीडियो में ट्रम्प मोदी को फिर से कॉल करते हैं और कहते हैं- रूस से तेल क्यों खरीद रहे हो। तेल खरीदना बंद करो। PM मोदी फिर से ‘जी हुजूर’ कहते नजर आ रहे हैं।
वीडियो के अंत में बैकग्राउंड से एक आवाज सुनाई देती है, जिसमें कहा गया- एक डरपोक प्रधानमंत्री कभी भी देश का भला नहीं कर सकता। बताते 56 इंच की छाती, फिर भी शर्म नहीं आती।
भारत सरकार की नोडल एजेंसी प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) ने X पर वीडियो शेयर करते हुए इसे फर्जी करार दिया था। PIB ने लिखा- AI जनरेटेड वीडियो के जरिए प्रधानमंत्री के खिलाफ झूठा और नकारात्मक नैरेटिव फैलाने की कोशिश की जा रही है। ये सभी दावे फर्जी हैं।
BJP ने राहुल, लालू-तेजस्वी का AI वीडियो पोस्ट किया था
कांग्रेस के बाद भाजपा की बिहार यूनिट ने भी X अकाउंट से AI वीडियो पोस्ट किया गया था। इसमें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव हाथ में चारा लिए दिखाई दिए। जबकि उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव के हाथ में तरबूज, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के हाथ में टोंटी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आलू पकड़े हुए दिख रहे हैं। वीडियो के कैप्शन में लिखा था- पुराने कारनामे, नए props! पेश है इंडी का असली रंग- बूझो तो जानें…।

बिहार भाजपा ने X पर राहुल, अखिलेश और लालू-तेजस्वी का AI वीडियो पोस्ट किया था।

(Bureau Chief, Korba)




