Wednesday, December 3, 2025

              गुजरात: भावनगर में कॉम्प्लेक्स में आग, 19 लोगों को बचाया गया, बिल्डिंग में 4 अस्पताल, रेस्क्यू टीम ने फर्स्ट फ्लोर की खिड़की तोड़कर बच्चों को चादर में लपेटकर बाहर निकाला

              गुजरात: भावनगर में बुधवार सुबह एक कॉम्प्लेक्स में आग लग गई। बेसमेंट में शुरू हुई आग देखते ही देखते पूरी बिल्डिंग में फैल गई। इसमें 4 अस्पताल और कई दुकानें हैं। आग के फैलते ही फर्स्ट फ्लोर के अस्पताल की खिड़की तोड़कर नवजातों को चादर में लपेटकर बाहर निकाला।

              वहीं दूसरे अस्पताल से भी मरीजों का रेस्क्यू किया गया। प्रशासन के मुताबिक, घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। इमारत से धुआं फैलने के कारण मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया। आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।

              अस्पताल की खिड़की तोड़कर बच्चों को सीढ़ी से रेस्क्यू किया गया।

              अस्पताल की खिड़की तोड़कर बच्चों को सीढ़ी से रेस्क्यू किया गया।

              19-20 लोगों का रेस्क्यू

              फायर अधिकारी प्रद्युम्नसिंह के मुताबिक अब तक 19–20 लोगों का रेस्क्यू किया गया है। आग बुझाने के काम में 5 फायर फाइटर और 50 से ज्यादा कर्मचारी लगे थे। बिल्डिंग में मौजूद अस्पताल में से नवजात बच्चों का रेस्क्यू भी किया गया है। इन्हें चादर में लपेट कर ड्रिप के साथ ही बाहर निकाला गया।

              बिल्डिंग में मौजूद अस्पताल में से नवजात बच्चों का रेस्क्यू भी किया गया है।

              बिल्डिंग में मौजूद अस्पताल में से नवजात बच्चों का रेस्क्यू भी किया गया है।

              निगम कमिश्नर बोले- फ्लोर पर जमा कचरे में आग लगी थी

              नगर निगम कमिश्नर एन.वी. मीना ने बताया कि आग ग्राउंड फ्लोर पर जमा कचरे में लगी थी, जिसका धुआं अस्पतालों में पहुंच गया। फिलहाल आग के कारणों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।


                              Hot this week

                              रायपुर : बड़ेडोंगर एवं सलना में 726 बोरी धान जब्त : अवैध परिवहन पर हुई कार्यवाही

                              रायपुर: जिला प्रशासन के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2025...

                              रायपुर : सौर ऊर्जा से रोशन हुए नियद नेल्ला नार के ग्राम

                              ग्रामीण जनजीवन में आया सकारात्मक बदलावरायपुर: अक्षय ऊर्जा विकास...

                              रायपुर : एमसीबी में अवैध धान विक्रय के संगठित गिरोह का मामला उजागर

                              नागपुर उपार्जन केन्द्र में अवैध धान विक्रय करते हुए...

                              Related Articles

                              Popular Categories