Monday, December 29, 2025

              कोरबा: बदमाशों ने व्यापारी की कार में पेट्रोल डालकर आग लगाई, पुरानी रंजिश में वारदात, 3 गिरफ्तार

              कोरबा: दर्री मुख्य मार्ग पर बदमाशों ने एक व्यापारी की कार को पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया। घटना का वीडियो भी सामने आया है। 16 दिसंबर की रात तीन बदमाश लड़के गाली गलौज किए फिर कार में पेट्रोल डालकर माचिस मार दिया। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

              पुलिस ने दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को पकड़ लिया है। जांच में सामने आया कि यह घटना आशीष अग्रवाल की दुकान में पहले काम करने वाले युवकों ने पुरानी रंजिश के चलते अंजाम दिया है। दुकान संचालक के साथ उनका किसी बात को लेकर विवाद हुआ था।

              आग लगाने के पहले आरोपी डिब्बे में पेट्रोल भरकर पहुंचा था।

              आग लगाने के पहले आरोपी डिब्बे में पेट्रोल भरकर पहुंचा था।

              डिब्बे से पेट्रोल निकालकर कार पर छिड़का

              पुलिस के मुताबिक, यह घटना व्यापारी के घर के बाहर खड़ी कार के साथ हुई, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया और लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

              बताया गया कि दर्री मुख्य मार्ग पर आशीष अग्रवाल का थोक राशन का दुकान है। 16 दिसंबर को दुकान बंद होने के कारण उन्होंने अपनी कार दुकान के बाहर खड़ी की थी। देर रात तीन युवक पैदल आए, उनमें से एक ने डिब्बे से पेट्रोल निकालकर कार पर छिड़का और माचिस से आग लगाकर फरार हो गए।

              3 आरोपी गिरफ्तार

              सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने रामसागर पारा निवासी शिव बंजारे उर्फ दिल्ली (24 साल), चंदन गोड (23 साल) और संतोष केवट उर्फ मोटू को गिरफ्तार किया है।

              फुटेज में युवक अपशब्दों का प्रयोग करते हुए दुकान संचालक को धमकाते भी नजर आए हैं। पकड़े गए चंदन गोड को आदतन अपराधी बताया गया है, जो पहले भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है और कुछ माह पहले ही मुंबई से कोरबा आया था। कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने वारदात की पुष्टि की है।


                              Hot this week

                              रायपुर : जशपुर जिले के शासकीय विद्यालयों में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने नई पहल

                              मुख्यमंत्री की मौजूदगी में जिला प्रशासन, एसईसीएल एवं ईडीसीआईएल...

                              रायपुर : राजधानी दिल्ली में साहित्यिक परिचर्चा, विनोद कुमार शुक्ल को किया याद

                              साहित्यकारों से साहित्य उत्सवों की प्रासंगिकता पर भी संवादरायपुर...

                              रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने फरसाबहार, कुनकुरी और मनोरा में पोषण पुनर्वास केन्द्र का किया शुभारंभ

                              सीएचसी फरसाबहार में निर्माणाधीन श्री सत्य साईं मातृत्व-शिशु चिकित्सालय...

                              रायपुर : मुख्यमंत्री साय शामिल हुए पेंशनर सम्मेलन में

                              रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कहा कि पेंशनर्स...

                              रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गजरथ यात्रा-2025 पुस्तक का किया विमोचन

                              हाथी-मानव द्वंद रोकने में मददगार 6 वनकर्मी हुए सम्मानितरायपुर:...

                              Related Articles

                              Popular Categories