Monday, December 29, 2025

              कोरबा: एनटीपीसी गेट से जा टकराई तेज रफ्तार स्पोर्ट्स बाइक, युवक के सिर पर आई गंभीर चोटें, बिलासपुर रेफर

              कोरबा: दर्री थाना क्षेत्र स्थित एनटीपीसी गेट पर 17 दिसंबर (बुधवार) की देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार स्पोर्ट्स बाइक एनटीपीसी गेट से जा टकराई, जिससे बाइक और गेट दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

              हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक चला रहे युवक के सिर पर गंभीर चोटें आईं। घटना के तुरंत बाद उसे एक निजी वाहन से अस्पताल ले जाया गया। हालत को देखते हुए उसे बिलासपुर रेफर किया गया है।

              दर्री थाना पुलिस को सूचना मिलने पर वे मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली, जिसके बाद जांच शुरू की गई।

              हादसे में स्टील का गेट भी टूट गया है।

              हादसे में स्टील का गेट भी टूट गया है।

              तेज रफ्तार के कारण खोया नियंत्रण

              घायल युवक की पहचान दर्री क्षेत्र के निवासी के रूप में हुई। उसके परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि युवक तेज रफ्तार में बाइक चला रहा था और नियंत्रण खोकर सीधे एनटीपीसी गेट से टकरा गया, जिससे स्टील का गेट भी टूट गया।

              स्थानीय लोगों के अनुसार, बाइक की रफ्तार बहुत अधिक थी, जिसके कारण युवक उसे नियंत्रित नहीं कर सका। हादसे की तेज आवाज सुनकर मौके पर भीड़ जमा हो गई। जानकारी मिली है कि युवक अपने दोस्तों के साथ घूमने निकला था, जबकि उसके दोस्त घर लौट गए थे, वह किसी काम से एनटीपीसी आया था।

              इस रास्ते में कई हादसे हो चुके है

              इस मार्ग पर अक्सर तेज रफ्तार बाइकर्स देखे जाते हैं, और पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। कोरबा शहर में भी ऐसे मामले सामने आते रहते हैं, जिन पर पुलिस पहले भी कार्रवाई कर चुकी है।

              फिलहाल, दर्री थाना पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक को थाने में रखा है। घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए बिलासपुर रेफर कर दिया गया है।


                              Hot this week

                              रायपुर : जशपुर जिले के शासकीय विद्यालयों में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने नई पहल

                              मुख्यमंत्री की मौजूदगी में जिला प्रशासन, एसईसीएल एवं ईडीसीआईएल...

                              रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने फरसाबहार, कुनकुरी और मनोरा में पोषण पुनर्वास केन्द्र का किया शुभारंभ

                              सीएचसी फरसाबहार में निर्माणाधीन श्री सत्य साईं मातृत्व-शिशु चिकित्सालय...

                              Related Articles

                              Popular Categories