कोरबा: संजय नगर में गुरुवार सुबह संतोष केवट के घर में भीषण आग लग गई। यह घटना संजय नगर सब स्टेशन के सामने हुई। आग किचन से शुरू हुई और एक गैस सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया, जिससे आसपास के लोग सहम गए। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
आग से घर में रखा टीवी, फ्रिज, कूलर, अलमारी, पलंग और पूरा राशन का सामान जलकर खाक हो गया। सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
गैस सिलेंडर में भी आग लगी
वार्ड 11 के पार्षद पति सुजीत राठौर ने बताया कि घटना के समय पूरा परिवार काम पर गया हुआ था और घर में ताला लगा था। किचन में रखे गैस सिलेंडर में भी आग लग गई थी, जिससे एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने समय रहते आग पर काबू पाकर स्थिति को संभाला, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।
मकान मालिक ने बताई घटना
मकान मालिक संतोष केवट ने बताया कि सुबह 9 बजे पूजा-पाठ करने के बाद वह और उनकी पत्नी काम पर चले गए थे, बच्चे भी अपने काम पर निकल गए थे। उन्हें फोन पर घर में आग लगने की सूचना मिली। आशंका जताई जा रही है कि पूजा घर में जल रहे दिए की बाती को चूहा खींचकर ले गया होगा, जिससे यह आगजनी हुई।
पुलिस भी मौके पर पहुंची
संतोष केवट के अनुसार, इस घटना में उन्हें लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। घर में रखे फ्रिज, कूलर और किचन का सारा सामान पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली।

(Bureau Chief, Korba)




