कोरबा: 2017 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी कुणाल दुदावत ने शुक्रवार को कोरबा जिले के 19वें कलेक्टर के रूप में औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया। कुणाल दुदावत इससे पहले छत्तीसगढ़ राज्य के कोंडागांव और दंतेवाड़ा जिलों में कलेक्टर के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
दंतेवाड़ा से स्थानांतरित होकर उन्होंने अब कोरबा जिले का कार्यभार संभाला है। 2015 में उनका चयन भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) और भारतीय वन सेवा (आईएफएस) दोनों के लिए हुआ था। आईपीएस प्रशिक्षण के दौरान ही उन्होंने यूपीएससी का तीसरा प्रयास दिया और 669वीं रैंक के साथ भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित हुए।
कुणाल दुदावत ने 11 दिसंबर 2017 को आईएएस सेवा जॉइन की। उनकी फील्ड ट्रेनिंग बिलासपुर जिले में सहायक कलेक्टर के रूप में हुई। इसके बाद वे बिलासपुर जिले के कोटा अनुविभाग में एसडीएम और महासमुंद जिले के सरायपाली अनुविभाग में एसडीएम के रूप में पदस्थ रहे।
बाद में उनकी नियुक्ति कोरिया जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) के पद पर हुई। इसके उपरांत वे बिलासपुर नगर निगम आयुक्त एवं बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध संचालक के रूप में भी कार्य कर चुके हैं।
विकास कार्यों को गति देने पर जोर
पदभार ग्रहण करने के बाद नवपदस्थ कलेक्टर कुणाल दुदावत ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला अधिकारियों की परिचयात्मक बैठक ली। इस बैठक में उन्होंने जिले के विकास की गति को आगे बढ़ाने और केंद्र-राज्य शासन की योजनाओं का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने की प्राथमिकता
उन्होंने कहा कि शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं का जमीनी स्तर पर बेहतर क्रियान्वयन कर अंतिम छोर के व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना उनकी प्राथमिकता होगी। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को समन्वय बनाकर टीम भावना से काम करने के निर्देश दिए।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी विभागीय अधिकारी-कर्मचारी कार्यालय में अनुशासन का पालन करें और समय पर उपस्थित रहकर अपने कर्तव्यों का जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करें।

(Bureau Chief, Korba)




