
कोरबा (BCC NEWS 24): आज अग्रसेन भवन, सरदार वल्लभभाई पटेल कॉलोनी, दर्री (कोरबा) में वीर बाल दिवस के अवसर पर एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रप्रेम, वीरता और त्याग से परिपूर्ण जीवन जीने वाले गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबज़ादे—साहिबज़ादा फतेह सिंह जी एवं साहिबज़ादा जोरावर सिंह जी के जीवन एवं बलिदान पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में उनके द्वारा अल्पायु में ही अदम्य साहस, अडिग आस्था एवं धर्म की रक्षा हेतु दिए गए सर्वोच्च बलिदान का भावपूर्ण स्मरण किया गया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री अजय विश्वकर्मा कहा कि साहिबज़ादों का बलिदान भारतीय इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है, जो आने वाली पीढ़ियों को धर्म, राष्ट्र और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता रहेगा। वीर बाल दिवस कार्यक्रम के संयोजक श्री पविंदर सिंह सहसंयोजक प्रदीप सिंह, जिला सह मीडिया प्रभारी शैलेंद्र यादव, उदय श्रीवास्तव, अविनाश, संजय अग्रवाल ,अनिल गिरी ,ज्योति वैष्णव, सरोज सिंह ,आशीष अग्रवाल , सुनीता पांडे, किशोर प्रधान ,मुकेश श्रीवास, संतोष प्रजापति नेहा ठाकुर ,बीपी त्रिपाठी अर्चना राठौर ,संजना मिश्रा संगीता व गणमान्य नागरिक गण उपस्थित रहे और सभी ने साहिबज़ादों को श्रद्धासुमन अर्पित किए

(Bureau Chief, Korba)




