रायपुर: मिशन संचालक श्री जितेन्द्र शुक्ला द्वारा रविवार को विश्राम गृह कोंडागांव में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की विभागीय बैठक ली गई , जिसमें जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत स्वीकृत कार्यों की प्रगति और विद्युत कनेक्शन की की विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होंने प्रगतिरत कार्यों को समय सीमा में पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने दिए निर्देशित किया। तत्पश्चात उन्होंने कोंडागांव ज़िले के ग्राम पंचायत नगरी ग्राम नगरी में जल जीवन मिशन के तहत किए गए कार्यों का निरीक्षण। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अविनाश भोई भी उपस्थित रहे।

निरीक्षण के दौरान ग्राम नगरी में टंकी आधारित नल जल प्रदाय योजना, हर घर नल कनेक्शन, पाइपलाइन नेटवर्क तथा अन्य तकनीकी व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई, जिसमें अधिकारियों ने सरपंच श्री विक्रम बघेल एवं हितग्राहियों से सीधे चर्चा कर योजना से मिल रहे लाभों की जानकारी ली और ग्रामीणों को योजना से लाभान्वित 158 घरेलू कनेक्शन के संचालन एवं संधारण के तरीकों से अवगत कराया, ताकि स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल की व्यवस्था लंबे समय तक सुचारु बनी रहे। योजना में संचालित कलोरोनिटर मशीन की तकनीकी जानकारी एवं उससे होने वाले फायदे के बारे में विस्तार से बताया गया।
इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मुख्य अभियंता श्री जी. एल. लखेरा, श्री बी एन भोयर कार्यपालन अभियंता कांकेर, कार्यपालन अभियंता श्री वीरेन्द्र पाण्डेय , सहायक अभियंता श्री सी.एस. सोनवानी, उप अभियंता श्री अजय कुमार टोप्पो सहित विभागीय अमला तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे।

(Bureau Chief, Korba)



