- शहर के मध्य खड़े हो फायर फाइटर
- बिजली की लचर व्यवस्था भी एक कारण
कोरबा (BCC NEWS 24): लोकसभा क्षेत्र की सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत सोमवार को सुबह नगर के एसएस प्लाजा व्यावसायिक कॉम्पलेक्स स्थित बालाजी स्टील व पद्मिनी ज्वेलर्स में भीषण आगजनी की घटना घटित होने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने दुकान संचालकों और व्यावसायिक परिसर के कारोबारियों से चर्चा की। उन्होंने आसपास में विद्युत संसाधनों में कुछ खामियां देखी और इसकी तरफ इशारा किया। सांसद ने सीएसईबी के अधिकरियों को निर्देशित किया कि इस दिशा में गंभीरता से ध्यान दिया जाए ताकि ऐसी अनहोनी से भविष्य में बचा जा सके।
उन्होंने घटनास्थल पर अग्निशमन गाडिय़ों के पहुंचने में विलंब और उनकी तकनीकी समस्या पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि दूर-दराज के यार्ड के बजाय कुछ ऐसी व्यवस्था कराई जाए कि ऐसे वाहन शहर के मध्य खड़े हों। ताकि दुर्घटना होने की स्थिति में मौके तक पहुंचने में आसानी हो। सांसद ने सोमवार को हुई आगजनी की घटना को दुखद बताया और यह भी कहा कि दमकल कर्मियों और स्थानीय लोगों की मदद से आगजनी पर नियंत्रण संभव हो सका। इस मौके पर जिला कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष मनोज चौहान, सांसद प्रतिनिधि हरीश परसाई, किरण चौरसिया, अभिषेक वाजपेयी भी उपस्थित थे।

(Bureau Chief, Korba)




