Tuesday, December 30, 2025

              रायपुर : जल जीवन मिशन से मुंगेली जिले में हर घर नल-जल का सपना हो रहा साकार

              • 674 ग्रामों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति की दिशा में तेज प्रगति
              • 1.48 लाख से अधिक परिवारों को मिला नल कनेक्शन

              रायपुर: जल जीवन मिशन शासन की अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य “हर घर नल से शुद्ध जल” उपलब्ध कराना है। इस योजना के अंतर्गत मुंगेली जिले के सभी 674 ग्रामों में घर-घर शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने की दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है। अब तक जिले के 01 लाख 48 हजार 875 परिवारों को नल कनेक्शन प्रदान किया जा चुका है। योजना के अंतर्गत जिले के 236 ग्रामों को “हर घर जल” ग्राम घोषित कर संबंधित ग्राम पंचायतों को योजना का हस्तांतरण किया जा चुका है। शेष ग्रामों में भी कार्य पूर्ण कर शीघ्र ही “हर घर जल” घोषित करने की प्रक्रिया प्रगतिरत है। विकासखंड मुंगेली अंतर्गत 126 ग्राम पंचायतों के 263 ग्रामों हेतु योजनाएं स्वीकृत की गई हैं। इनमें से 100 ग्रामों में कार्य पूर्ण हो चुका है, वहीं 94 ग्रामों में हर घर जल कार्य पूर्ण कर योजना का संचालन ग्राम पंचायतों द्वारा किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त 215 उच्च स्तरीय जलागार स्वीकृत किए गए थे, जिनमें से 141 का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

              समाचार पत्र में उल्लेखित ग्रामों की स्थिति के अनुसार ग्राम सेतगंगा राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ीकरण के कारण प्रभावित है, जहां पाइप लाइन शिफ्टिंग का कार्य राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग द्वारा किया जा रहा है। ग्राम विचापुर और शुक्लामाठा में टेस्टिंग कार्य प्रारंभ कर आंशिक रूप से जल प्रदाय शुरू किया गया है। ग्राम नागपहरी एवं मुढ़ापार में योजना पूर्ण कर ग्राम पंचायत को हस्तांतरित कर दी गई है। ग्राम बिजातराई में कार्य प्रगतिरत है, जबकि ग्राम तरकपुर में टेस्टिंग एवं आवश्यक सुधार कार्य जारी है। ग्राम कंचनपुर में असामाजिक तत्वों द्वारा सोलर पैनल चोरी किए जाने से जल प्रदाय बाधित हुआ है, जिसकी भरपाई की कार्यवाही की जा रही है।

              कलेक्टर  द्वारा जल जीवन मिशन के योजनाओं के सुचारु संचालन हेतु जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठकें नियमित रूप से आयोजित की जा रही हैं। इन बैठकों में विभागीय अधिकारियों को योजनाओं को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए जा रहे हैं। कलेक्टर द्वारा फील्ड स्टाफ को भी सतत निगरानी एवं त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। जल जीवन मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन से जिले में शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित हो रही है, जिससे ग्रामीणों के जीवन स्तर में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिल रहा है।


                              Hot this week

                              KORBA : मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन, दावा-आपत्ति आमंत्रित

                              कोरबा (BCC NEWS 24): भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य...

                              रायपुर : रेत और मुरुम का अवैध परिवहन करते तीन हाईवा जब्त

                              रायपुर: अवैध खनन एवं खनिजों के अवैध परिवहन पर...

                              Related Articles

                              Popular Categories