
- हसदेव नदी के संरक्षण और सौंदर्यीकरण के लिए किया जा रहा निरंतर प्रयास
कोरबा (BCC NEWS 24): नमामि हसदेव सेवा समिति द्वारा कोरबा जिले की जीवनदायिनी हसदेव नदी और इसके सहायक नदियों के प्रदूषण को कम करने, संरक्षण करने और तट के सौंदर्यीकरण के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इस महत्वपूर्ण उद्देश्य के तहत, नमामि हसदेव सेवा समिति के द्वारा प्रत्येक मास की पूर्णिमा को हसदेव आरती का आयोजन किया जाता है। इस बार, पौष पूर्णिमा के अवसर पर 3 जनवरी 2026 (शनिवार) को सायं 5 बजे माँ सर्वमंगला मंदिर घाट, कोरबा पर भव्य हसदेव आरती का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर बतौर मुख्य यजमान श्री भोजराम देवांगन (अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य हाथकरघा विकास एवं विपणन सहकारी संघ) और विशिष्ट यजमान के रूप में श्री नरेन्द्र कुमार अग्रवाल (महामंत्री, चेम्बर आ$फ कामर्स एंड इंडस्ट्री, कोरबा), श्री विमल कुमार जोशी (अध्यक्ष, मारवाड़ी ब्राह्मण विकास समिति, कोरबा), श्री मनीष जैन (सचिव, जैन मिलन समिति, कोरबा), और श्री विद्यानंद पाण्डेय (प्राचार्य, सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सीतामढ़ी, कोरबा) शामिल होंगे।

विदित रहे कि समिति द्वारा यह आयोजन प्राकृतिक जल स्रोतों की सफाई और उनके संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से किया जाता है, ताकि आने वाली पीढिय़ाँ हसदेव नदी और इसके सहायक जल स्रोतों के लाभ का पूरा उपयोग कर सकें। समिति ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस पुण्य अवसर पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें और हसदेव नदी की स्वच्छता एवं संरक्षण के प्रति अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करें।

(Bureau Chief, Korba)




