
- शाला में पाठ्यक्रम संचालन और शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार हेतु दिए दिशा-निर्देश
- आंगनबाड़ी में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने और पोषण-शिक्षा कार्यक्रम प्रभावी बनाने हेतु किया निर्देशित
कोरबा (BCC NEWS 24): बिलासपुर संभाग आयुक्त श्री सुनील जैन ने जिले के एकदिवसीय प्रवास के दौरान पाली विकासखण्ड के माध्यमिक शाला चैतमा एवं कटघोरा के आंगनबाड़ी केंद्र कसनिया का निरीक्षण कर बच्चों की दर्ज संख्या और उपस्थिति की जानकारी ली। माध्यमिक विद्यालय चैतमा का निरीक्षण के दौरान कमिश्नर श्री जैन ने शिक्षकों से बच्चों की पढ़ाई, पाठ्यक्रम की प्रगति और अर्धवार्षिक परीक्षा की तैयारी की जानकारी ली। उन्होंने पाठ्यक्रम संचालन और शैक्षणिक गुणवत्ता को अधिक प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी प्रदान किए।

इसी प्रकार आंगनबाड़ी केंद्र कसनिया निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने केंद्र में बच्चों की दर्ज संख्या एवं उपस्थिति का आंकलन किया। उन्होंने आंगनबाड़ी कर्मचारियों को बच्चों की नियमित उपस्थिति बढ़ाने तथा पोषण और शिक्षा कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री ओंकार यादव, सम्बंधित एसडीएम, तहसीलदार सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

(Bureau Chief, Korba)




