Monday, January 12, 2026

              KORBA : नव-वर्ष के स्वागत के साथ संपन्न हुआ जेसीआई का 32वां शपथ ग्रहण

              कोरबा (BCC NEWS 24): जेसीआई कोरबा सेंट्रल का 32वां शपथ ग्रहण समारोह 31 दिसंबर की शाम मेहर वाटिका में संपन्न हुआ| इसमें जेसीआई कोरबा सेंट्रल, जेसीआई लेजेंड एवं जेसीरेट के अध्यक्ष क्रमशः जेसी सी.ए. टी.एन. बजाज, जेसी रामकुमार सोनी एवं जेसीरेट अंशु अग्रवाल ने अपनी 2026 की सम्पूर्ण कार्यकारिणी के साथ शपथ ली| इसके साथ ही 18 नए सदस्यों ने सदस्यता की शपथ ली एवं गत-वर्ष के उत्रिष्ट कार्य हेतु शानदार अवार्ड सेरेमनी आयोजित किया गया| ततपश्चात् डेस्क-केलेंडर, 2026 की वार्षिक योजनाकार व ‘हसदेव तट से’ नामक प्रस्तावित पत्रिका का कवर-पृष्ठ का विमोचन किया गया| कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कोरबा महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत जी थी जिन्होंने जेसीआई द्वारा गतवर्ष में विभिन्न क्षेत्रो में किये गए कार्यक्रमों की सरहाना की| विशिष्ट अतिथि के रूप में रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष श्री रामसिंह अग्रवाल जी थे जिन्होंने कहा कि जेसीआई के सदस्य किसी भी कार्यक्रम को सफल व सुचारू रूप से करने में निपूर्ण है| साथ ही इंस्टालेशन अधिकारी के रूप में जेसीआई जोन-27 के उपाध्यक्ष जेसी अंकित टमकोरिया उपस्थित रहे और मुख्य-वक्ता के रूप में जेसी सेनेटर सी.ए. अमर अग्रवाल उपस्थित रहे|

              शपथ ग्रहण के पश्चात् पूरे जेसीआई परिवार ने मिलकर धूम-धाम, नाच-गान एवं आतिशबाजी के साथ नव-वर्ष का स्वागत किया| इस कार्यक्रम के निर्देशक जेसी हर्ष गुप्ता, जेसी विवेक अग्रवाल व सह-निदेशक जेसी कपिल विश्वकर्मा, जेसी नितेश मोदी थे| इस दौरान जेसीआई के पूर्व अध्यक्षगण, अध्यक्ष 2025 जेसी सी.ए. अभिषेक अग्रवाल, समन्वयक जेसी सी.ए. आशीष अग्रवाल, जेसी उत्कर्ष अग्रवाल, जेसीआई लीजेंड, जेसीरेट सहित पूरा जेसीआई परिवार उपस्थित रहा| अंत में सचिव जेसी निश्चल टमकोरिया ने सबका आभार व्यक्त किया| 


                              Hot this week

                              रायपुर : पक्के मकान का सपना हो रहा साकार, ग्रामीण परिवारों का आवास बन कर तैयार

                              प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) ने श्री कृष्णा विश्वास को...

                              रायपुर : सौर ऊर्जा से अनिल का घर हुआ रोशन

                              प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना से बिजली बिल से राहतसब्सिडी...

                              Related Articles

                              Popular Categories