Iran: ईरान में महंगाई के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन 7वें दिन भी जारी रहे। पश्चिमी ईरान में 3 जनवरी को प्रदर्शनकारियों और पुुलिस के बीच हुई झड़पों में 4 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए।
नॉर्वे के एक मानवाधिकार संगठन हेंगॉ के मुताबिक, इलाम प्रांत के मालेकशाही इलाके में ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी की। इसमें ईरान के कुर्द समुदाय के 4 लोगों की मौत हो गई। दो और लोगों की मौत की जांच की जा रही है।
ईरान के सरकारी मीडिया के मुताबिक, इन झड़पों के दौरान एक रिवोल्यूशनरी गार्ड की भी मौत हुई। यह घटना तब हुई जब प्रदर्शनकारियों ने एक पुलिस स्टेशन में घुसने की कोशिश की थी।
ईरान के लगभग 30 शहरों में प्रदर्शन हो रहे हैं। अब तक झड़पों में 12 लोगों की मौत हो चुकी है। ये विरोध प्रदर्शन पिछले हफ्ते तेहरान के बाजार में व्यापारियों की हड़ताल के बाद शुरू हुए थे, जो बाद में दूसरे इलाकों और कॉलेजों तक फैल गए। UN ने ईरान के लोगों से हिंसा न करने की अपील की है।

(Bureau Chief, Korba)




