Sunday, January 11, 2026

              कोरबा: आरक्षक से मारपीट, रामपुर विधायक प्रतिनिधि को जेल, एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज

              कोरबा: जिले में एक आरक्षक से मारपीट के आरोप में रामपुर विधायक प्रतिनिधि जयकिशन पटेल को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। यह घटना रजगामार पुलिस चौकी परिसर में हुई थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट सहित अलग-अलग धाराओं के तहत कार्रवाई की है।

              घटना 31 दिसंबर की रात रजगामार पुलिस चौकी में हुई थी। आरक्षक विकास कोसले करतला थाने से डाक लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय आए थे और रात में अपने घर लौट गए थे। आरक्षक कोसले घर पर थे, तभी उनके ममेरे भाई राजेंद्र जांगड़े ने भागते हुए आकर बताया कि जयकिशन पटेल ने उनके साथ मारपीट की है।

              जातिगत गाली-गलौज और आरक्षक से मारपीट का आरोप

              इसके बाद आरक्षक अपने भाई को लेकर पुलिस चौकी पहुंचे और शिकायत पत्र लिख रहे थे। इसी दौरान विधायक प्रतिनिधि जयकिशन पटेल चौकी पहुंच गए। उन्होंने आरक्षक विकास कोसले के साथ जातिगत गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज किया था।

              एससी-एसटी एक्ट की धाराएं जुड़ीं

              आरक्षक की शिकायत दर्ज करने के बाद मामला आजाक थाना भेज दिया गया। आरक्षक की ओर से जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर विधायक प्रतिनिधि जयकिशन पटेल के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट की धाराएं भी जोड़ी गईं। आरोपी जयकिशन पटेल को तलब कर पूछताछ की गई, जहां उसने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया।

              पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कानून के विपरीत किसी भी कृत्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे मामलों में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


                              Hot this week

                              रायपुर : पक्के मकान का सपना हो रहा साकार, ग्रामीण परिवारों का आवास बन कर तैयार

                              प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) ने श्री कृष्णा विश्वास को...

                              Related Articles

                              Popular Categories